दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
भाजपा नेता के काफिले में शामिल पुलिस एस्कॉर्ट की गाड़ी से हुआ हादसा
2 की मौत कई घायल करन भूषण सिंह का काफिला लोगों मे आक्रोश
यूपी के कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह के कैफिले की गाड़ी से बड़ा हादसा हो गया करनैलगंज हुजूर पूर मार्ग पर दो लोगों की कैफिले की कार की चपेट मे आ गये जिसमें दो लोगों की मौत हो गई और एक महिला घायल हो गईं पुलिस ने मौके पर शव को कब्जे में ले लिया वहीं पुलिस ने घायल महिला को इलाज के नजदीक अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन हालत गंभीर बताई जा रही है बताया जा रहा है कैसरगंज से बीजेपी प्रत्याशी करन भूषण सिंह के काफिले मे पुलिस स्कार्ट की गाड़ी शामिल थी दुर्घटना के बाद सभी मौके से फरार हो गए ये लौग निदुरा गांव से मोटरसाइकिल पर सवार होकर करनैलगंज बाजार आ रहे थे मृतक की पहचान 21 वर्षों रेहान और 20 शहजाद खान के रूप मे हुई कार की स्पीड इतनी ज्यादा थी वह बाइक सवारों को टक्कर मारने के बाद बिजली के खम्भे को तोडते हुए घर के सामने बैठी 60 वर्षीय सीता देवी को भी रौंद दिया गंभीर रूप से घायल है