रिपोर्टर मचल सिंह सत्यार्थी न्यूज़
लोकेशन विदिशा मध्य प्रदेश
मो.7725863897
—-
आबकारी विभाग द्वारा धरपकड़ जारी।
—
विदिशा जिले में कहीं भी अवैध मदिरा का संग्रह, विक्रय व परिवहन ना हो के निर्देश कलेक्टर श्री बुद्धेश कुमार वैद्य द्वारा आबकारी विभाग के अमले को दिए गए है। जिला ।आबकारी अधिकारी श्री विनय रंगशाही ने बताया अवैध मदिरा के खिलाफ कार्यवाही के लिए कार्यालय में विशेष प्रकोष्ठ गठित किया गया है जिसका नोडल अधिकारी श्री मुकेश मौर्य को नियुक्त किया गया है।
सहायक आबकारी अधिकारी श्री मुकेश मौर्य ने बताया कि मंगलवार को विदिशा जिले के वृत्त अ एवं ब के समस्त आबकारी स्टाफ द्वारा व्रत अ के अहमदपुर रोड पर गुरुदेव कॉलोनी में दविश देकर विनोद मालवीय ।ध्पैजन मालवीय उम्र 36 साल के रिहायशी मकान से 7 पेटीयों में 350 पाव में भरी 63 ब ली देशी मदिरा प्लेन बरामद कर धारा 34(1)क, 34(2) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया । आरोपी को ।माननीय न्यायलय के समक्ष पेश किया गया जहाँ से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल भेज दिया गया. इसके अलावा चार अन्य स्थानों पर दविश दी जाने पर देशी, विदेशी, हाथ भट्टी मदिरा व लाहान बरामद होने से मध्यप्रदेश आबकारी ।अधिनियम की धारा 34(1)क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर किये गए हैं । जब्तशुदा मदिरा एवं लाहन का बाजार मूल्य 48 हजार 500 रुपये आंकलित किया गया है। उपरोक्त कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक सुनील चैहान द्वारा संपन्न की गई इस कार्यवाही में आबकारी उप निरीक्षक महेश विश्वकर्मा सहित आबकारी आरक्षक शिवलाल चिढ़ार, पवन गौर, राहुल राठौर, प्रमोद धुर्वे एवं आशीष कौरव का सराहनीय योगदान रहा।