गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ
मथुरा राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने मनाया प्रथम स्थापना दिवस जनपद के वरिष्ठ पत्रकारों को किया गया सम्मानित
मथुरा। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद ने राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा और आगरा मंडल प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के आदेशानुसार जनपद में संगठन ने प्रथम स्थापना दिवस समारोह मनाया। जनपद मैं संगठन के सफल आयोजन का संचालन संरक्षक दिनेश पंकज और राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने सभी पत्रकारों के सहयोग से किया।
कार्यक्रम का आयोजन हीरा गार्डन मंडी समिति पर किया गया कार्यक्रम मैं पधारे सभी सम्मानित पत्रकारों का पटुका पहनाकर स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत में वरिष्ठ पत्रकार भगवान सिंह सफा को सादर श्रद्धांजलि देते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का सभी पत्रकारों ने मौन धारण किया। कार्यक्रम मैं पधारे सभी सम्मानित पत्रकारों ने मिलकर केक काट कर उत्साह के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की कार्यक्रम मैं शामिल वरिष्ठ पत्रकारों ने युवा पत्रकार साथियों को तथ्य परक पत्रकारिता करने और जनता के मुद्दो पर आधारित पत्रकारिता के बारे मैं विस्तार से जानकारी दी।
वरिष्ठ पत्रकार गिरधारी लाल श्रोतीय ने युवा पत्रकार साथियों को प्रेरित करते हुए कहा कि पत्रकार को संविधान का चौथा स्तंभ कहा जाता है पर वास्तविकता इसके उलट है संविधान के तीन अंग अपने पत्रकार साथियों के साथ भेदभाव करते रहे हैं। आज तक पत्रकारों द्वारा कई बार प्रेस क्लब की मांग की पर अधिकारियों ने इस और कभी ध्यान नहीं दिया। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संरक्षक दिनेश पंकज द्वारा कहा प्रशासन को संविधान का सम्मान करते हुए संविधान के बताए हुए चौथे स्तंभ को भी सम्मान देना चाहिए।
पत्रकार इस चिलचिलाती धूप में जिलाधिकारी कार्यालय के बाहर घूमते रहते है अगर पत्रकारों के लिए एक प्रेस क्लब बना होता तो इस विकट गर्मी मै कुछ राहत मिलती। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने वरिष्ठ पत्रकारों की वात का समर्थन करते हुए कहा पत्रकारों की मांग उचित है और समय के हिसाब से भी न्यायोचित मांग है जिसके लिए जल्द उत्तर प्रदेश सरकार से मुख्यमंत्री कार्यालय मै मुलाकात कर पत्रकारों के लिए जिले मैं प्रेस क्लब की मांग की जाएगी। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला उपाध्यक्ष वी पी एस खुराना ने युवा पत्रकारों को पत्रकारिता के साथ कानून की भी जानकारी रखने की सलाह दी। वृंदावन से पधारे वरिष्ठ पत्रकार साथी एचने भी अपने वक्तव्य मैं युवा पत्रकार साथियों को पत्रकारिता मै सुधार के कई गुण समझाते हुए अपने विचार व्यक्त किए। राष्टीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान करते हुए सम्मान पत्र प्रदान किए।
जिला अध्यक्ष भानु प्रकाश शर्मा ने वरिष्ठ पत्रकार दिनेश पंकज, निरंजन धुरंधर, दिनेश आचार्य, गिरधारी लाल श्रोत्रिय, गोपाल शर्मा सहित तमाम गणमान्य पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के कोषाध्यक्ष दिनेश आचार्य ने भी युवा पत्रकार साथियों को विना डरे पत्रकारिता करने की बात रखी। कार्यक्रम मैं गणेश माहोर, अभिषेक सिंह, प्रवीण मिश्रा, प्रतीक चतुर्वेदी, प्रवीन कुमार शर्मा, तेज सिंह ठाकुर ने कार्यक्रम में शामिल सभी सम्मानित पत्रकारों को ठंडे मिल्क रोज की व्यवस्था की। कार्यक्रम मैं बंटी कुमार और मुकेश कुमार गुप्ता, वरिष्ठ पत्रकार कुशल पाल, रवि वर्मा, नंद किशोर शर्मा, शैली अग्रवाल, के साथ साथ हीरा गार्डन के संचालक माधव पहलवान का विशेष योगदान रहा। राष्टीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के स्थापना दिवस समारोह में जनपद के अधिकांश हिस्सों से पत्रकार साथी उपस्थित हुए ।