• पारा पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस,जीना हुआ मुश्किल
महराजगंज में तेज धूप और बढ़ती तपन से आम जनमानस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने से,चिलचिलाती तेज धूप और प्रचण्ड गर्मी ने लोगों को ज्यादा मुश्किल कर दिया है।
सुबह सूरज निकलने के कुछ ही देर बाद बढ़ती धूप की तपिश से जन जीवन हाल परेशान हो जा रहा है।सोमवार की दोपहर की चिलचिलाती तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी से लोग हाल बेहाल हैं।स्थिति ए है की सुबह करीब 10 बजे के बाद जहां सड़कें सूनी हो जा रही हैं, वहीं बाजारों में सन्नाटा देखने को मिल रहा है।
दुकानों पर ग्राहक नहीं होने से बाजारों की रौनक शून्य की ओर बढ़ रही है।
मई के आखिरी सप्ताह के दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से आम जनमानस बहुत ज्यादा मुश्किल में है।लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।