Advertisement

महराजगंज : पारा पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस,जीना हुआ मुश्किल

www.satyarath.com

• पारा पहुंचा 42 डिग्री सेल्सियस,जीना हुआ मुश्किल

satyarath.com

महराजगंज में तेज धूप और बढ़ती तपन से आम जनमानस की मुश्किलें बढ़ गई हैं।मौसम में कोई परिवर्तन नहीं होने से,चिलचिलाती तेज धूप और प्रचण्ड गर्मी ने लोगों को ज्यादा मुश्किल कर दिया है।

satyarath.comसुबह सूरज निकलने के कुछ ही देर बाद बढ़ती धूप की तपिश से जन जीवन हाल परेशान हो जा रहा है।सोमवार की दोपहर की चिलचिलाती तेज धूप के साथ उमस भरी गर्मी से लोग हाल बेहाल हैं।स्थिति ए है की सुबह करीब 10 बजे के बाद जहां सड़कें सूनी हो जा रही हैं, वहीं बाजारों में सन्नाटा देखने को मिल रहा है।

दुकानों पर ग्राहक नहीं होने से बाजारों की रौनक शून्य की ओर बढ़ रही है।

मई के आखिरी सप्ताह के दिनों में पारा 42 डिग्री सेल्सियस पहुंचने से आम जनमानस बहुत ज्यादा मुश्किल में है।लोग घरों से बाहर निकलने से भी परहेज कर रहे हैं।

 

चिलचिलाती तेज धूप और उमस भरी गर्मी से बड़े बुजुर्ग महिला और छोटे बच्चे सभी परेशान हैं।इस भीषण गर्मी में बुद्धिजीवी वर्ग अभी भी अपने घरों की छतों पर पंछियों के लिए और घरों से बाहर बेजुबान जानवरो के लिए दाना पानी रख रहे हैं।

satyarath.com

टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज खुटहा बाजार के व्यवस्थापक श्री यशवंत चौरसिया

टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज खुटहा बाजार के प्रबंधक श्री कौशल किशोर चौरसिया व्यवस्थापक श्री यशवंत चौरसिया नित्य अपने कॉलेज और घर की छतों पर पंछियों तथा बेजुबान जानवरो के लिए दाना और शीतल पानी रखते हैं।

satyarath.com

टैगोर इण्टर मीडिएट कॉलेज खुटहा बाजार के प्रबंधक श्री कौशल किशोर चौरसिया…

श्री कौशल किशोर चौरसिया जी कहते हैं कि इस प्रचण्ड गर्मी चिलचिलाती तेज धूप में इंसानों का जीवन मुश्किल है।तो पंछी या जानवर तो बेजुबान हैं,तो इनकी भी हाल बेहाल होगी।इन बेजुबानों की सुधि इंसान नहीं लेगा तो कौन लेगा।ऐसा उत्तम कार्य हर किसी को भी करना चाहिए।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541.

महराजगंज 27/05/024.

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!