विदिशा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
सहकार भारती का २ दिवसीय प्रदेश अधिवेशन संपन्न* हुआ
आगामी ३ वर्ष के लिए नवीन कार्यकारिणी गठित
प्रदेश कार्यसमिति में विदिशा ज़िले को मिला पर्याप्त प्रतिनिधित्व
सचिन ताम्रकार प्रदेश उपाध्यक्ष बने
विदिशा गत दिवस सहकार भारती मध्यप्रदेश का २ दिवसीय प्रदेश अधिवेशन रीवा राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनानाथ ठाकुर राष्ट्रीय संगठन मंत्री संजय दादा पाचपोर और मध्यप्रदेश के उप मुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल की उपस्थिति में संपन्न हुआ ।
अधिवेशन में आगामी ३ वर्षों के लिए नवीन कार्यसमिति की घोषणा की गई , जिसमे शेखर किवे इंदौर अध्यक्ष , राकेश चौहान ग्वालियर महामंत्री , सचिन ताम्रकार विदिशा प्रदीप निखरा भोपाल , प्रकाश रत्नपारखी खरगोन, ऋषि शुक्ला रीवा उपाध्यक्ष , विमल दुबे भोपाल कोषाध्यक्ष, कैलाश लुवाना कार्यालय मंत्री सहित ४ अन्य को प्रदेश मंत्री बनाया गया है । इसके अतिरिक्त ऋषिराज सिंह सिसोदिया उज्जैन अर्बन बैंक प्रकोष्ठ , देवेंद्र शर्मा रतलाम डेरी प्रकोष्ठ , श्रीमति सुमन शांडिल्य विदिशा स्व सहायता समूह प्रकोष्ठ , गजेंद्र गौतम गंज बासौदा संपर्क प्रमुख बनाये गये हैं ।
विदिशा से ३ व्यक्तियों को प्रदेश कार्यसमिति में लेकर पर्याप्त प्रतिनिधित्व दिया गया है ।
उक्त जानकारी सहकार भारती के ज़िलाध्यक्ष विदिशा राहुल गुप्ता ने दी