गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम कल
राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा और मंडल प्रभारी मनोज कुमार शर्मा के आदेशानुसार राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद का स्थापना दिवस कार्यक्रम मथुरा में कल मनाया जा रहा है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी द्वारा बताया गया कि मथुरा जनपद में राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद के संरक्षक दिनेश पंकज और मथुरा जिला अध्यक्ष भानूप्रकाश शर्मा के नेतृत्व में संगठन का स्थापना दिवस मथुरा के मंडी समिति स्थित हीरा गार्डन पर शाम 5 बजे मनाया जायेगा साथ ही मथुरा जनपद के वरिष्ठ पत्रकार जिन्होंने मीडिया जगत को मथुरा मै एक पहचान दिलाई ऐसे वरिष्ठ पत्रकारों का सम्मान भी किया जाएगा इसके संबंध मै मंडल उपाध्यक्ष गोपाल चतुर्वेदी ने बताया कि कुछ वरिष्ठ पत्रकारों को सम्मान पत्र देकर उनके मीडिया जगत मै अभूतपूर्व योगदान को सम्मान दिया जायेगा। आने वाले समय मैं हमें ऐसे पत्रकारों के सानिध्य मै रहकर पत्रकार जगत को नई ऊंचाई पर ले जाने मै सहयोग मिलेगा। कार्यक्रम मैं कई पत्रकारों को आमंत्रित किया गया है। इस कार्यक्रम मैं आगरा मंडल प्रभारी मनोज कुमार शर्मा, सहित मंडल के सभी पदाधिकारियों को भी मथुरा के कार्यक्रम मैं आमंत्रित किया गया। मथुरा जनपद के युवा उपाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारी पूर्ण कर ली गई है। राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद की स्थापना दिवस का कार्यक्रम प्रदेश मैं मथुरा कार्यकारिणी बढ़ी धूमधाम से मनाएगी। जिसकी गूंज दूर तक जायेगी।















Leave a Reply