मथुरा केशव कृपा धाम में वाराह भगवान लीला का मंचन हुआ


केशव कृपा धाम सतघड़ा मथुरा में वाराह भगवान लीला का मंचन हुआ जिसमे वाराह भगवान का स्वरूप युवा नेता कान्हा चतुर्वेदी ने धारण किया जिसमें अधिक से अधिक संख्या में लोगों ने लीला का आनंद लीया तथा भगवान की आरती कर प्रसाद बांटा भागवत प्रवक्ता श्री हिमेश शास्त्री जी ने प्रकाश डालते हुए कहा नारायण ने दुष्टों के संहार के लिए समय समय पर अवतार लेते हैं हिरणाक्ष जब पृथ्वी को समुद्र तल में ले जाकर छुप गया तब धरती माता ने नारायण को पुकारा और भगवान बारह रूप में गए और राक्षस का बध कर पृथ्वी को बाहर लेकर आए प्रमुखरूप से हितेश शास्त्री अनुराग अनिरुद्ध राजु राहुल राधव ध्रुव आदिWebsite: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply