Advertisement

मथुरा : गौ रक्षक टीम और पुलिस प्रशासन को मिली बढ़ी सफलता,30 गौ वंश को मुक्त कराया, जिनमें 11 जीवित व 19 मृत।

www.satyarath.com

• गौ रक्षक टीम और पुलिस प्रशासन को मिली बढ़ी सफलता।

• 30 गौ वंश को मुक्त कराया, जिनमें 11 जीवित व 19 मृत।

satyarath.com

रिपोर्ट गोपाल चतुर्वेदी ब्यूरो चीफ मथुरा, उत्तर प्रदेश 

मथुरा । जनपद में लगातार आए दिन गौ रक्षक दल गौ तस्करों के मंसूबों पर पानी फेर रहे है। आए दिन प्रशासन के सहयोग से मथुरा जनपद मैं गौ वश को जिहादियों के चंगुल से छुड़ाया जा रहा है, दिनांक 23 मई की रात्रि मैं बंद कंटेनर मै वे रहमी से भर कर 30 गौ वंश को मथुरा के रास्ते मेवात मै ले जाया जा रहा था। गौ रक्षक दल के शैलेंद्र भाई और विकास पंडित को सूचना मिली कि एक बंद कंटेनर मै कुछ गौ वंश कटने के लिए मथुरा के रास्ते मेवाता लाया जा रहा है।मुखबिर की सूचना मिलते ही गौ रक्षक दल ने प्रशासन को सूचित कर मोर्चा संभाला पुनीत चतुर्वेदी अपनी टीम के साथ हाइवे पर जम गए और कंटेनर को रोकने के लिए जाम दिया। गौ तस्करों को अंदेशा हो गया कि उनके पीछे गौ रक्षक दल और पुलिस टीम लगी हुई है। खूंखार, पेशेवर गौ तस्करों ने देख कंटेनर को दौड़ा दिया, जावाज गौ रक्षक दल की टीम ने अपनी जान की परवाह न करते हुए कंटेनर का पीछा किया कई बार गौ तस्करों ने गौ रक्षक दल पर अपने वाहन से टक्कर मारकर भागने की कोशिश की पर गौ रक्षक दल ने भी ठान लिया आज इनके इरादे कामयाब नही होने देंगे। जाबाज गौ रक्षक दल टीम द्वारा तस्करों के कंटेनर के टायर तक कांटों से पंचर कर दिए पर गौ तस्करों ने पंचर कंटेनर को भगाने से नही रोका।

गौ तस्कर लगातार गौ रक्षक दल पर कंटेनर से हमला करते रहे बुरी तरह गौ तस्करों के कंटेनर का टायर फटने के बाद भी गाड़ी को रोका नहीं गया गौ तस्कर फटे टायर से तकरीबन 20 किलो मीटर तक कंटेनर को भगाते रहे जव गौ तस्करों को लगा अब बचना मुश्किल है तो कंटेनर को छोड़ भाग खड़े हुए। गौ रक्षक दल और पुलिस टीम द्वारा कंटेनर को अपने कब्जे मै लिया। बंद कंटेनर को खोलते ही पुलिस और गौ रक्षक दल के होश उड़ गए, अंदर बंद कंटेनर मै गौ वंश को बुरी बेरहमी से बाध कर लाया जा रहा था जिसके कारण 19 गौ वंशो ने कंटेनर मै ही दम तोड दिया। गिनती करने पर ज्ञात हुआ कि गौ वंश की संख्या 30थी । जिसमे से 19 ने दम तोड दिया वाकी के 11 गौ वंशो को सुरभि गौ शाला लाया गया। गौ रक्षक टीम के इस साहसिक ऑपरेशन मै विशेषकर मथुरा के परम गौ सेवक पुनीत चतुर्वेदी का सराहनीय योगदान रहा। पुनीत चतुर्वेदी पहले भी कई बार अपनी जान जोखिम मै डाल कर सैकड़ो गौ वंशो की रक्षा कर चुके है। बीते दिनों में पुनीत चतुर्वेदी पर गौ तस्करों द्वारा प्राणघातक हमला भी किया गया, पर गौ माता की रक्षा को प्रतिबद्ध पुनीत चतुर्वेदी के कदम को गौ तस्कर रोक ना सके पुनीत चतुर्वेदी द्वारा अपने साथी गौ रक्षको को एक ही संदेश है जब तक तन है तव तक गौ माता की रक्षा करते रहेंगे पुनीत चतुर्वेदी ने अपने साथ ऑपरेशन मै गौ माता की रक्षा करने वाले टीम मोनू मानेसर , टीम शैलेन्द्र हिन्दू पलवल , टीम विकास पंडित वृंदावन , नीरज यमराज पंडित, टीम पुनीत चतुर्वेदी में दीपक गुर्जर, आशीष सैनी, मोनू बंसल, गौरव ठाकुर, सोनू ठाकुर, भारत वाल्मीकि, आशीष बंसल दाऊ, आदि ने अपनी जान जोखिम में डाल कर इस गौ वंश को कटने से बचाने के ऑपरेशन मै विशेष योगदान के लिए धन्यवाद दिया।

जनपद मैं गौ रक्षक दल को समय समय पर मथुरा के भागवताचार्य पंकज शास्त्री का विशेष योगदान मिलता रहा है। कथा वाचक पंकज शास्त्री द्वारा गौ रक्षक दल द्वारा बचाएं गए गौ वंश की देखरेख मै सदैव अपना योगदान करते रहे है इसी कारण मथुरा मैं गौ रक्षक मजबूती के साथ गौ रक्षा दल को सम्हाले हुए है।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!