बस्ती।रोडवेज बसों में लिखा जाएगा टोल फ्री नंबर
रिपोर्ट – अमित कुमार
बस्ती (यूपी)
बस्ती।परिवहन निगम मुख्यालय ने रोडवेज की सभी निगम व अनुबंधित बसों में सीयूजी नंबर के अलावा एक नया टोल फ्री नंबर लिखवाना अनिवार्य कर दिया है। इसके लिए सभी डिपो के सीनियर फोरमैन को पत्र भेजकर इसका अनुपालन करने के निर्देश दिए गए हैं।
बस्ती डिपो के वर्कशॉप में बसों पर टोल फ्री नंबर लिखाने का काम शुरू हो चुका है।
रोडवेज बसों में यात्रियों की सुविधा के लिए डिपोवार सीयूजी नंबर लिखाने की परंपरा शुरू से है। पिछले दिनों हुए कुछ बस हादसों के बाद परिवहन मंत्री ने अनिवार्य रूप से सभी बसों में क्षेत्रीय सीयूजी नंबर लिखने के निर्देश दिए थे। बाद में परिवहन निगम मुख्यालय ने पिछले सप्ताह नया टोल फ्री नंबर 18001802877 जारी कर दिया।
साथ ही, मुख्य प्रधान प्रबंधक प्राविधिक राजीव आनंद ने सभी एआरएम, सीनियर फोरमैन व निगम के अन्य अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जल्द से जल्द सभी अनुबंधित व निगम की बसों में चालक की सीट व बसों के पीछे टोल फ्री नंबर जरूर लिखवा दें। यह कार्य पूरा होने की रिपोर्ट भी निगम मुख्यालय ने तलब की है।
बस्ती डिपो के सीनियर फोरमैन चंदन लाल ने बताया कि अनुबंधित व निगम की बसों में टोल फ्री नंबर का अंकन कार्य शुरू किया जा चुका है। इससे यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध होगी।