न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
अगर आप भी है फास्ट फूड खाने के शौकीन है और कल अंतिम रविवार के दिन आप अपने परिवार या दोस्तो के साथ श्रीडूंगरगढ़ में फास्ट फूड या रेस्टोरेंट में जाने का विचार बना रखा है तो यह खबर आपके लिए है। कल महिने के अंतिम रविवार होने के कारण आज श्रीडूंगरगढ़ फ़ास्ट फूड एवं बेकरी यूनियन द्वारा अंतिम रविवार को अपने प्रतिष्ठान बंद करने का निर्णय लिया है। कल जितनी भी फास्ट फूड की दुकानें है वो पूर्णतया बंद रहेगी। जिसमें चंडीगढ़ बेकरी, बाबुड़ी रेस्टोरेंट, लाल जी रेस्टोरेंट, श्रीडूंगरगढ़ बेकरी, मोनिका फ़ास्ट फूड रेस्टोरेंट, फूड स्पार्क, my शॉप My टेस्ट, मदान बेकरी आदि रेस्टोरेंट शामिल है।