न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.कांस्टेबल करवा रहा था तस्करी, बीकानेर निवासी निजी ट्रेवल्स का कंडक्टर गिरफ्तार-
पाली में एक निजी बस की चेकिंग के दौरान पुलिस को डोडा-पोस्त से भरा एक बैग मिला। पूछताछ में कंडक्टर ने बताया कि यह डोडा पोस्त उसने बांसवाड़ा के एक कांस्टेबल से लिया। बांसवाड़ा जिले में तैनात एक कांस्टेबल से लाना बताया। इस पर पाली पुलिस की सूचना पर कांस्टेबल के सरकारी क्वार्टर पर बांसवाड़ा पुलिस ने जांच की तो वहां से डोडा-पोस्त मिला। मामले में पाली पुलिस ने बस के कंडक्टर को गिरफ्तार किया वही बासंवाड़ा पुलिस ने कांस्टेबल की पत्नी को गिरफ्तार किया और कांस्टेबल को भी हिरासत में लिया। SP चूनाराम जाट ने बताया कि गुड़ा एंदला थाना पुलिस ने शुक्रवार को बांसवाड़ा से जोधपुर चलने वाली निजी बसों की चेकिंग की। बूसी गांव में एक निजी बस की चैकिंग के दौरान SHO गुड़ा एंदला प्रवीण कुमार और उनकी टीम को बस की डिग्गी में 15 किलो 652 ग्राम डोडा पोस्त से भरा ट्रॉली बैग मिला। पूछताछ में बीकानेर जिले के मिठडिया (बज्जू) निवासी बस के कंडक्टर श्रवण ने बताया कि यह डोडा-पोस्त वह गोदावास (बालोतरा) हाल कांस्टेबल पुलिस थाना राजतालाब (बांसवाड़ा) सुनिल पुत्र बिरमराम से लेकर आया। इस पर पाली पुलिस ने कंडक्टर श्रवण को गिरफ्तार किया और उससे मिली सूचना से बांसवाड़ा के राजतालाबपुलिस अवगत करवाया।
2.सीबीआई ऑफिसर बनकर ठगी, धमकी देकर खाते में ट्रांसफर करवाए लाखों रुपए-
श्रीगंगानगर। सीबीआई ऑफिसर बनकर महिला से ठगी का मामला सामने आया है। महिला शहर के अग्रसेन नगर इलाके की रहने वाली है। उसने बताया कि अज्ञात व्यक्ति ने उसे करीब चार दिन पहले फोन किया। उसने खुद को सीबीआई ऑफिसर बताया और महिला को धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी ने महिला को कहा कि वह उसे मनी लॉन्ड्रिंग के केस में फंसा देगा। इस पर महिला डर गई और इससे बचाव का तरीका पूछने लगी। इस पर आरोपी ने महिला को उसके बताए खाते में रुपए ट्रांसफर करवाने को कहा। परेशान महिला ने पुलिस केस में फंसने के डर से आरोपी के खाते में 19 लाख रुपए जमा करवा दिए। महिला ने बताया कि 21 मई को उसके पास मोबाइल कॉल आई। अज्ञात नंबर से कॉल करने वाले ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया।आरोपी न महिला को बताया कि उसे उनके परिवार को लेकर फाइनेंशियल शिकायत मिली है। आरोपी ने महिला को कहा कि उनके खिलाफ जांच होगी। जांच सही पाए जाने पर उसके खिलाफ मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज हो सकता है। इस पर महिला घबरा गई और फोन करने वाले से इससे बचाव का रास्ता पूछने लगी। इस पर खुद को सीबीआई ऑफिसर बताने वाले आरोपी ने उसके बताए नंबर पर 19 लाख रुपए जमा करवाने कहा। घबराई महिला ने रुपए का इंतजाम किया और आरोपी के खाते में डाल दिए। बाद में कॉल करने वाले के बारे में पता किया तो महिला को अपने साथ हुए फ्रॉड का पता लगा। इस पर जवाहर नगर थाने में मामला दर्ज करवाया गया। मामले की जांच एसआई नरेश कुमार कर रहे हैं।
3.अवैध कनेक्शन हटाने गई बिजली विभाग की टीम के साथ हाथापाई-
शहर के एक इलाके में बिजली सप्लाई चालू करने गई जोधपुर डिस्कॉम की टीम से गुरुवार रात करीब 11बजे हाथापाई हो गई। टीम ने जब इस इलाके में जांचा तो कई
जगह अवैध कनेक्शन लगे दिखाई दिए जब इन कनेक्शन
को हटाने का प्रयास किया तो मकान मालिक ने विरोध
जताया । जोधपुर डिस्कॉम के जेईएन और अन्य टीम मैंबर्स से हाथापाई शुरू कर दी। इस पर रात को तो किसी तरह से टीम ने बिजली सप्लाई चालू करवाई लेकिन शुक्रवार शाम आरोपियों के खिलाफ जवाहर नगर थाने में राजकार्य में बाधा के आरोप में मामला दर्ज करवा दिया। जेईएन सिटी फर्स्ट सौरभ निर्वाण की ओर से दर्ज मामले में कहा गया कि उन्हें गुरुवार रात को शहर के शिवाजी नगर इलाके में बिजली सप्लाई बंद होने तथा कोशिश के बावजूद सप्लाई स्टेबल नहीं हो पाने की जानकारी मिली थी। इस पर वे मौके पर पहुंचे।जांचा तो इलाके में कई जगह अवैध कनेक्शन लगे मिले। इस पर इन कनेक्शन को हटा दिया गया। देर रात इस इलाके के दादूखान के मकान से अवैध बिजली कनेक्शन हटाने के दौरान दादूखान, सन्नी आदि ने टीम का विरोध जताना शुरू
कर दिया। इन लोगों ने टीम मैंबर्स से हाथापाई शुरू कर दी। मौके का फायदा उठाकर इलाके में पूर्व में जिन लोगों के अवैध कनेक्शन हटाए गए थे, उन्होंने भी जोधपुर डिस्कॉम की टीम पर पत्थर बरसाने शुरू कर दिए। इस पर टीम ने किसी तरह सप्लाई चालू की और लौट आई। इस संबंध में जेईएन निर्वाण ने दादू खान, सन्नी और कुछ अन्य लोगों के खिलाफ राजकीय कार्य में बाधा का मामला दर्ज किया है।
4.गुरमीत राम रहीम का डेरा सच्चा सौदा ने दिया भाजपा को समर्थन, हनीप्रीत ने किया ऐलान-
सिरसा स्थित गुरमीत राम रहीम सिंह के डेरा सच्चा सौदा ने हरियाणा में लोकसभा चुनाव के मतदान से पहले बीजेपी का समर्थन करने का ऐलान किया है। शुक्रवार को चुनाव प्रचार खत्म होते ही डेरा ने 15 सदस्यीय कमेटी की ड्यूटी लगा दी है। हरियाणा भाजपा के बड़े नेताओं ने पांच दिन पहले डेरा सच्चा सौदा जाकर राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत से मुलाकात की थी और भाजपा को समर्थन देने की बात कही थी। तब इस विषय पर मंथन के लिए हनीप्रीत ने कुछ दिन का समय मांगा था। शुक्रवार को हनीप्रीत ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की और 15 सदस्यीय टीम बना कर उन्हें निर्देश दिए कि गांव-गांव जाकर संगत को यह संदेश देने को कहा कि इस लोकसभा चुनाव में भाजपा को समर्थन देना है। वहीं, डेरे के भाजपा को समर्थन देने के ऐलान से भाजपा भी उत्साहित है। हरियाणा की सभी 10 लोकसभा सीटों पर चरण में आज 25 मई को मतदान होना है।
5.प्लांट से एक क्विंटल सरिया चोरी, कंपनी की साईट से 25 आईसोलेटर व असेसिरीज चोरी-
दो अलग-अलग थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातें सामने आई। मैसर्स डीसीसी इन्फ्रा प्राइवेट लिमिटेड के साईट इंजिनियर अभिषेक राजपूत ने व्यास कॉलोनी पुलिस थाने में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। इंजिनियर ने बताया कि घड़सीसर रोड स्थित वल्लभ गार्डन में उसका प्लांट का काम है, जहां से कोई अज्ञात व्यक्ति 100 किलो सरिया चोरी कर ले गया। वहीं, नाल थाना क्षेत्र के जयमलसर स्थित आर एस इन्फ्रा प्रोजेक्ट प्राइवेट लिमिटेड के सीनियर मैनेजर रशीद अजमद ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी ने बताया कि एक जुलाई 2023 से आठ मई 2024 के बीच कोई अज्ञात व्यक्ति कंपनी साईड से आईसोलेटर व असेसिरीज काफी मात्रा में चोरी कर ले गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
6.कोटगेट थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट, गले से चेन छीन ले जाने का आरोप-
कोटगेट थाना क्षेत्र में युवक से मारपीट करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में एसबीआई बैंक के पीछे सुथारों का मौहल गंगाशहर रोड निवासी अरूण सिंह ने इरफान, बंटी व अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 24 मई की है। परिवादी ने बताया कि वह दवाई लेने जा रहा था। गोगागेट सर्किल के पास पहले से घात लगाये बैठे इरफान, बंटी व अन्य व्यक्तियों ने उसे रोककर उसके साथ मारपीट की। इस दौरान आरोपी उसके गले में पहनी चेन छीनकर ले गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.ऑफिस में घुसकर कर्मचारियों को दी हाथ-पैर तोड़ने की धमकी, मामला दर्ज-
बीछवाल रीको कार्यालय कार्यालय के कार्मिकों के हाथ पैर तोडने की धमकी देने का मामला बीछवाल पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला रीको उपमहाप्रबंधक एस. के. गर्ग ने प्रशांत सागर नाम के व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। गर्ग ने बताया कि कार्यालय की डाक सुपुर्दगी के समय आपराधिक प्रवृति के प्रशांत सागर नाम के व्यक्ति द्वारा कार्यालय के कार्मिकों को उनके साथ कोई भी अनहोनी होने एवं हाथ पैर तोडने की धमकी दी। गर्ग की रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रशांत सागर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी
8.बारात डेरे में सो रहे युवक पर जानलेवा हमला, कुल्हाड़ी व लाठियों से किये वार-
बारात के डेरे में सो रहे युवक पर लाठी-कुल्हाड़ी से
हमला करने का मामला महाजन पुलिस थाने में दर्ज
हुआ है। पुलिस के अनुसार बनिया तहसील नोखा
निवासी सुलतानाराम पुत्र श्रीराम ने छह लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। घटना 24 मई को घेसुरा गांव स्थित सत्यनारायण के घर की है। परिवादी ने बताया कि उसका पुत्र बारात में घेसुरा तहसील लूनकरणसर में आया हुआ था। रात में बारात डेरे में सोए हुए उसके पुत्र श्रवण को बनिया निवासी विजयपाल, किस्तराराम, पतराम, जगदीश, महावीर वओमप्रकाश ने कुल्हाड़ी व लाठियों से हमला कर जान से मारने की कोशिश की। इस दौरान चांदी की चेन 600-700 रुपए भी छीन लिये। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।