न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
सेरूणा थाने में एक विवाहिता ने मुकदमा दर्ज करवाते हुए बताया कि मेरी शादी आज से करीबन 18 साल पहले कल्यानसर पुराना गांव में हुई थी। पीड़िता का आरोप है की ससुराल में मुझे मानसिक रूप परेशान किया जाता है समय पर खाना नही दिया जाता, ससुराल में आए दिन लड़ाई झगड़ा करते है पति, सास, ससुर, नंनद, बहनोई शादी में कम दहेज देने को लेकर परेशान करते है। शादी में मेरे पीहर वालों ने अपनी हैसियत से बढ़-चढ़कर दहेज दिया था। ससुराल में मेरे पति, सास और ससुर, ननद और बहनोई हमेशा कम दहेज देने के लिए मुझे प्रताड़ित करते रहते हैं आरोपी पति, सास और ससुर ने पीहर से और दहेज लाने को कह रहे है पीड़ित महिला ने कहा की पीहर वाले गरीब है और दहेज नहीं दे सकते हैं। मेरे दो संतान ललिता उम्र 13 साल है और निशा 9 साल है कई बार पीहर वालों ने पच पंचायती की फिर भी आरोपी के व्यवहार में कोई परिवर्तन नहीं हुआ पीड़िता गर्भवती भी है आरोपियों ने उसको दोनो पुत्रियों सहित घर से धक्के मार कर निकाल दिया। सेरूणा थाने में आरोपियों के खिलाफ पीड़िता को मानसिक और शारीरिक रूप और दहेज के लिए परेशान करने के लिए थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है मुकदमा दर्ज कर जांच अधिकारी पवन कुमार को दी गईं है