न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
इस भीषण गर्मी में श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के अंदर लगातार अतिक्रमण की कार्रवाई प्रशासन द्वारा जारी है। अब गांवों में भी ग्रामीणों द्वारा सरकारी भूखंड पर किए गए अतिक्रमण को हटाने की कवायद शुरू की गई। शुक्रवार को भीषण गर्मी में तहसीलदार एवं पटवारी गांव धीरदेसर चोटियान पहुंचे और यहां करीब 30 बीघा भूमि को अतिक्रमणकारियों से मुक्त कराया। प्रशासन द्वारा यहां जोहड़ पायतन की 30 बीघा भूमि पर हुए अतिक्रमण से कब्जे हटाये गए। जिससे जोहड़ पायतन की भूमि अतिक्रमणकारियों से मुक्त हो सकी।