न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.लोक परिवहन बस ने साईकिल सवार को कुचला, गुस्साए ग्रामीणों ने फूंकी बस-
लोक परिवहन बस ने साईकिल सवार को कुचल दिया जिससे साईकिल सवार किसान की मौके पर ही मौत हो गई इस हादसे के बाद गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर बस में आग लगा दी। जिससे बस जलकर राख हो गई। यह घटना हनुमानगढ़ जिले के गांव मक्कासर की है। जहां तेज गति से आई एक लोक परिवहन बस ने सड़क किनारे चल रहे साईकिल सवार किसान को रौंद दिया। जिससे किसान की मौके पर मौत हो गई। हादसे के बाद बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हुए और बस को आग के हवाले कर दिया। पुलिस देरी से पहुंची, जब तक आग पूरी तरह जल चुकी थी। उसके बाद दमकलें मौके पर पहुंची, लेकिन गुस्साए ग्रामीणों ने दमकल कमियों को आग बुझाने से मना कर दिया। उसके बाद पुलिस की समझाईश के बाद आग बुझाने का काम शुरू किया। फिलहाल ग्रामीण शव को लेकर विरोध-प्रदर्शन कर रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि सवारियों के लालच में बस चालक लापरवाही से बसों को तेज गति से चला रहे है,जिसके कारण पहले भी इस प्रकार की घटनाएं हो चुकी है अब ग्रामीणों की मांग है कि इन बसों की गति पर लगाम लगाई जाए।
2.नहर में गिरने से युवक की मौत, दो दिन से था लापता-
अरजनसर कस्बे के एक युवक की नहर में गिरने से मौत हो गई उसका शव गुरुवार को नहर में मिला। पुलिस के अनुसार अरजनसर निवासी गजानंद (31) पुत्र लालचंद 21 मई से घर से लापता था। परिजन तलाश कर रहे थे। पारिवारिक रिश्तेदारी व दोस्तों में सूचना करने के बाद भी नहीं मिला। गुरुवार को महाजन से मोखमपुरा के बीच नहर में एक शव मिला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और दो दिन से लापता गजानंद के परिजनों को बुलाकर उसकी शिनाख्त करवाई गई। पुलिस ने शव को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मोर्चरी रूम में रखवाया और पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सुपुर्द किया। मृतक के भाई धीरज कुमार ने मर्ग दर्ज करवाई।
3.इनामी आरोपी गिरफ्तार, सदर थाने के टॉप 10 आरोपियों में था शामिल-
श्रीगंगानगर। पुलिस ने एनडीपीएस के एक पुराने मामले में वांछित एक आरोपी को गुरुवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी पिछले साल साठ किलो डोडा पोस्त के साथ पकड़ा गया था। नशे से जुड़ी उसकी एक्टिविटी के कारण उसे सदर थाना क्षेत्र के टॉप टैन आरोपियों में रखा गया था। इस पर ढाई हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। उसके खिलाफ सूरतगढ़ में भी एक मामला दर्ज है। पुलिस को गुरुवार को इस आरोपी की एक्टिविटी का पता लगाने पर उन्होंने इसकी तस्दीक की। आरोपी की लॉकेशन का पता लगने पर उसके खिलाफ पुलिस टीम ने प्लानिंग करते हुए उसे गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कैलाशचंद्र पुत्र चंपाराम बिश्नोई जोधपुर जिले के लोहावट थाना क्षेत्र के खलेरियों की ढाणी हंसादेश का रहने वाला है। उसके नशे की तस्करी से जुड़े कुछ अन्य मामलों में भी शामिल होने की संभावना है।
4.मंदिर में दर्शन कर लौट रही महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म,मामला दर्ज-
नापासर थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के साथ दुष्कर्म करने और मारपीट का मामला सामने आया है। पुलिस अधीक्षक तेजस्वनी गौतम के आदेश पर नापासर थाने में मामला दर्ज कराया गया है। जिसके बाद अब पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।थानाधिकारी जसवीर ने बताया कि महिला ने आरोप लगाया है कि 21 मई को कतरियासर के मंदिर में दर्शन करने के बाद वो वापस अपने गांव लौट रही थी। उसने कालू को फोन किया तो वो लालगढ़ रेलवे स्टेशन पहुंच गई। जहां से उसे म्यूजियम चौराहे पर बुलाया गया। वहां पहुंची टेक्सी से पहुंची तो म्युजियम चौराहे से उसे मोटर साइकिल पर भारत माला सड़क की ओर ले गया। उसके साथ दो और युवक थे। इन तीनों ने मिलकर महिला के साथ भारत माला सड़क के पास पहले दुष्कर्म किया इसके बाद मारपीट करके रुपए छीन लिए। महिला ने नापासर थाने में इसकी रिपोर्ट दी तो एफआईआर दर्ज नहीं हुई। इस पर एसपी के समक्ष पेश होकर आपबीती बताई। इस पर एसपी ने जांच के आदेश दिए। अब पुलिस ने भारतीय दंड संहिता की धारा 366, 376D, 323, 382 में मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जांच गंगाशहर सीओ शालिनी बजाज को सौंपी गई है।
5.कोटगेट थाना क्षेत्र में लगी आग,लाखों का सामान जलकर राख-
कोटगेट थाना इलाके के रानी बाजार स्थित ट्रांसपोर्ट कंपनी के दफ्तर और गोदाम में आग लग गई। देखते-देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना इलाके में अफरा-तफरी मच गई। फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। अल सुबह हुए इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ, लेकिन ट्रांसपोर्ट कंपनी में ग्राहकों का लाखों रुपए का माल जल गया। प्रारंभिक तौर पर आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है। रानी बाजार इलाके में बीजेटी कार्गो एक्सप्रेस कंपनी के गोदाम में आज सुबह 6 बजे के आसपास आग लग गई। गोदाम में ग्राहकों के पार्सल और स्टेशनरी अन्य ज्वलनशील केमिकल पदार्थ थे, जिससे आग ने विकराल रूप ले लिया। आग की सूचना पर फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
6.बीकानेर के दो युवक जीप में ला रहे थे डोडा चूरा, पुलिस ने पकड़ा-
बीकानेर के दो युवा के झालावाड़ से डोडा चूरा लेकर जीप में सवार होकर आ रहे थे रास्ते में कोटा पुलिस ने दोनों को पकड़ लिया। नोखा में गांव कूदसू निवासी हरिसिंह बिश्नोई जसरासर सुरेश कुमार विश्नोई झालावाड़ से डोडा चूरा लेकर बीकानेर आ रहे थे। कोटा में रानपुर पुलिस ने जगपुरा के पास नाकाबंदी के दौरान रोक कर तलाशी ली। इनके पास से 1 किलो 100 ग्राम डोडा चूरा बरामद हुआ। कोटा एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि एसआई भीमसिंह जगपुरा के सामने झालावाड-कोटा एनएच 52 हाइवे पर झालावाड की तरफ से आने वाले वाहनों की चेकिंग कर रहे थे।इस दौरान एक जीप को चेकिंग के लिए रुकवाया गया। ड्राईविंग सीट पर बैठे हरिसिंह विश्नोई की सीट के नीचे मादक पदार्थ चूरा पीसा हुआ पाउडर वजन 700 ग्राम व साइड सीट पर सुरेश कुमार विश्नोई की सीट के नीचे से मादक पदार्थ डोडा-चूरा 400 ग्राम मिला। पुलिस ने डोडा चूरा (पिसा हुआ पाउडर) को जब्त किया गया। उनकी जीप भी जब्त की गई। इनको एनडीपीएस एक्ट मं गिरफ्तारकर लिया है। इनके विरूद्ध पूर्व में भी कई अपराधिक केस दर्ज हैं।
7.युवक ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
जिले के नोखा पुलिस थाना क्षेत्र में एक 35 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना 23 मई को गांव सिंजगुरु में हुई। जहां हड़मानराम (35) पुत्र किशनाराम नायक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।इस संबंध में मृतक के मामा का लड़का तुलसाराम ने मर्ग रिपोर्ट दर्ज करवायी है। जिसमें बताया कि उसका बुआ का लड़के हड़मानराम ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।
8.शॉर्ट सर्किट होने से पराली में लगी आग, पास में चल रहा था शादी समारोह-
अनूपगढ़। वार्ड नंबर 29 में गुरुवार रात करीब 9:30 बजे एक खाली प्लाट में पड़ी पराली में शॉर्ट सर्किट हो जाने की वजह से अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना पर दमकल विभाग की गाड़ी मौके पर पहुंची और करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। जिस समय आगजनी की घटना हुआ उस दौरान पास के घर में शादी का समारोह चल रहा था और प्लाट में टेंट लगाया हुआ था। गनीमत रही कि आगजनी की घटना से कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ। सरदारू खान पुत्र हाजी सैयद ने बताया कि उनके घर पर उनकी बेटी की शादी थी और शाम 7 बजे से ही विवाह कार्यक्रम चल रहा था। उनके घर के साथ वाला प्लॉट भी उन्हीं का है और बारात के खाने पीने की व्यवस्था इस प्लॉट में की गई थी और वहां टेंट भी लगाया हुआ था। सरदारू खान ने बताया कि लगभग 9:30 बजे जब बारात चली गई ता प्लाट में लगी बिजली की तारों में से अचानक चिंगारियां निकलने लगी और देखते ही देखते प्लॉट में रखी पराली में आग लग गई। आग लगते ही इसकी सूचनाअनूपगढ़ फायर ब्रिगेड को दी गई। सूचना मिलने पर दमकल मौके पहुंची और डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। सरदारु खान ने बताया कि जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक प्लाट में रखी पराली जल गई थी।
9.जबरदस्ती घर में घुसकर मारपीट कर दी जान से मारने की धमकी, बाइक व बिजली मीटर को तोड़ा-
हथियारों से लैस होकर घर पर आकर तोडफ़ोड़ करना व जान से मारने की धमकी देने का मामला कोटगेट पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला धोबी तलाई गली नंबर 11 निवासी यातिंद्र उर्फ नितिन गौड़ ने अनस पठान, सोहेल उर्फ फेंकूडी, मोनू उर्फ मोनिया निवासी धोबी तलाई के खिलाफ दर्ज कराया है।घटना 22 मई को परिवादी के घर की है। यातिन्द्र उर्फ नितिन ने रिपोर्ट में बताया कि आरोपी लाठी, पाईप, चाकू व अन्य धारदार हथियार लेकर उसके घर पर आये और तोडफ़ोड़ की। उसे मारने की धमकी दी। घर के बाहर लगा बिजली मीटर व मोटरसाईकिल को तोड़ दिया। परिवादी की मां ने घर में आने से मना किया तो आरोपियों ने मां के साथ अभद्र भाषा का प्रयोग किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
10.नशे की ओवरडोज से युवक की मौत-
नशे के ओवर डोज से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। युवक तीन दिन पहले घर से लापता हुआ था, लेकिन जब मिला तो मुंह काला पड़ चुका था। पास में इंजेक्शन पड़ा हुआ मिला। परिजनों ने रावतसर थाने में मर्ग दर्ज करवाई है।जानकारी के अनुसार, चिट्टे के नशे से गुरुवार को एक युवक की मौत हो गई। मृतक युवक की पहचान मुकेश कुमार (25) पुत्र शंकर लाल नाई निवासी वार्ड नंबर 18 के रूप में हुई। युवक की मौत नशे की ओवरडोज से होना सामने आया है। युवक का शव शहर के सिहाग कॉम्प्लेक्स की सीढिय़ों में मिला। वह पिछले 3 दिनों से लापता था, परिजन उसकी तलाश कर रहे थे।शव के पास नशे से प्रयुक्त की गई सिरिंज, लाइटर, बोतल का सिल्वर ढक्कन पुलिस ने बरामद किया है। ये सभी वस्तुएं हेरोइन (चिट्टा) की डोज लेने के लिए नशेड़ी काम मे लेते हैं। हालांकि थाने में दर्ज मर्ग में भी परिजनों ने युवक को नशे का आदी होना बताया है।
11.ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत-
ट्रेन की चपेट में आने से 21 वर्षीय युवक की मौत हो गई है। जानकारी के अनुसार लूणकरणसर के दुलमेरा स्टेशन पर ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई है। सूचना मिलने पर टाईगर फ़ोर्स व पुलिस मौके पर पहुँच गई है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर लूणकरणसर की मोर्चरी में रखवाया है। मृतक की पहचान राकेश पुत्र हापारम निवासी बावड़ी जोधपुर के रूप में हुई है।
12.बीकानेर से बोलेरो चोरी कर भागे चोर चढ़े पुलिस के हत्ते, पुलिस ने पीछा कर पकड़-
एसपी पूजा अवाना ने बताया कि 23 मई की रात को लोहावट थाना पुलिस गश्त पर थी। इस दौरान मूलराज के पास एक बोलेरो कैंपर संदिग्ध नजर आई। जिसे रुकवाने का प्रयास किया गया इस पर चालक गाड़ी को भगा कर ले जाने लगा। पुलिस टीम ने पीछा कर बोलेरो कैंपर को रुकवाया। पूछताछ करने पर तीनों ने बोलेरो के बीकानेर जिले के नया शहर थाना क्षेत्र से चोरी कर ले जाना बताया। इस पर तीनों को गिरफ्तार कर बोलेरो कैंपर जप्त किया गया पुलिस अब उनसे चोरी करने वारदातों को संबंध में पूछताछ कर रही है।पुलिस ने मामले में सागर राम पुत्र पुनाराम मेघवाल निवासी प्रेमसर जैतसर थाना देचू, सुरेश पुत्र टेलाराम मेघवाल निवासी रायसर पुलिस थाना शेरगढ़, मनोहर लाल पुत्र सुमेर राम भील निवासी गड़ा थाना शेरगढ़ को गिरफ्तार किया।
नोट-सत्यार्थ न्यूज की तरफ से चलाई जा रही ऑनलाइन DRAWING COMPETITION DRAW YOUR WORLD में आप भी भाग ले सकते हैआज ही करे अपना रजिस्ट्रेशन ओर करवाये प्रतियोगिता बिलकुल फ्री है प्रतियोगिता में आयु सीमा निर्धारित है 05 से 15 YEAR प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान पर रहने वाले बच्चों को आकर्षक गिफ्ट हैम्पर दिया जाएगा नीचे दी गई लिंक को ओपन करके अपना फ्रॉम सबमिट करें या सम्पर्क करें
????8005946235मनोज माहेश्वरी
????90792 48960रमाकान्त झंवर