पठानकोट में आप की दिखाई दी एकजुटता :
रिपोर्ट समीर गुप्ता ब्यूरो चीफ पठानकोट पंजाब —
लोकसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी में एकजुटता का स्तर काबिल-ए-तारीफ है। गुरदासपुर लोकसभा सीट से आप प्रत्याशी अमनशेर सिंह शैरी कलसी ने पठानकोट का दौरा किया। इस मौके पर उनके साथ हल्का इंचार्ज पठानकोट विभूति शर्मा के आलावा वरिष्ठ आप नेता डॉ केडी सिंह, सतीश महेंद्ररू और सौरभ बहल दिखाई दिए। शैरी कलसी ने पठानकोट के व्यापारियों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं को जानने की कोशिश की। मौजूद आप वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि वे हर मुमकिन कोशिश करेंगे कि शैरी कलसी पठानकोट से अधिक से अधिक वोटों से लीड हासिल करें।