सुधान्शू गोस्वामी
दतिया। सिविल लाइन पुलिस ने जुआ फड़ पर दी दविश, 15 जुआरी पकड़े, 1,03,800 रूपये जप्त
सिविल लाइन थाना पुलिस ने गुरुवार शाम मुखबिर की सूचना पर चिरई टोर माता मंदिर के पीछे दावल पीर जंगल में एक जुआ फड़ पर छापामार कार्रवाई की।
यहां पुलिस ने दबिश देकर 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से एक ताश की गड्डी और 1 लाख 3 हजार 800 केश जब्त किया है। वहीं पुलिस ने गिरफ्तार सभी जुआरियों पर जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की है।
मनोज पिता द्वारका कुशवाह (18) निवासी गांव खैरी, आशिक उर्फ कद्दू पिता सुलतान परिहार (19) निवासी गांव खैरी, आनंद पिता हेमंत बाल्मीक (23) निवासी उदगवां, यश तिवारी पिता महेश तिवारी (18) निवासी बालाजी नगर, करन पिता भगवानदास वंशकार (32) निवासी भदौरिया की खिड़की, राजकुमार पिता तुलसीराम शाक्य (22) निवासी भदौरिया की खिड़की, कृष्णा पिता रामस्वरूप खटीक (20) निवासी भदौरिया की खिड़की, गोपाल पिता प्रकाश कुशवाह (21) निवासी लाला का ताल दतिया, सुमित पिता उमेश अहिरवार (20) निवासी लाला का ताल, सुनील पिता बाबूलाल पटवा (28), निवासी भदौरिया की खिड़की, प्रमोद पिता मुन्नालाल अहिरवार (29) निवासी लाला का ताल, कोमिल पिता लख्खू कुशवाह (30) निवासी सेंवढ़ा चुंगी, राजू पिता सुखलाल प्रजापति (40) निवासी निदान का कुआं, बबलू पिता प्रकाश कुशवाह (26) निवासी सेंवढ़ा चुंगी, रानू पिता पूरन कुशवाह (34) निवासी रिछरा फाटक को गिरफ्तार किया है।