न्यूज चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़ स्टेट हाइवे सरदारशहर रोड पर दशहरा मैदान के पास रात एक मेला घूम कर घर जा रही महिला व दो बच्चों को मोटरसाइकिल ने टक्कर मार दी और घटना में महिला की मौत हो गई। व दोनों बच्चे गम्भीर घायल हो गए जिन्हें बीकानेर रैफर कर दिया महिला के परिजन सहित अनेक लोग मोर्चरी के बाहर एकत्र हो गए है और ये आरोपी युवकों की गिरफ्तारी की मांग कर रहें है। बता देवें इस दुःखद घटना में 32 वर्षीय मनीषा पत्नी किशन सोनी की अस्पताल में मौत हो गयी । लोगों का आरोप है कि अस्पताल में समय पर ईलाज नहीं मिला और घायल ने दम तोड़ दिया। एक 8 साल का बालक छोटू पुत्र किशन सोनी व 10 की बालिका सोनू पुत्री श्रवण सोनी बीकानेर में भर्ती है। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि बाइक पर तीन जने सवार थे और सवार नशे में थे। बाइक की स्पीड तेज थी व बैरिकेटस से बचने हुए लहराते हुए चला रहें थे। सवार मौके से भाग छुटे और पुलिस ने रात ही मोटरसाइकिल बरामद कर ली है।