रिपोर्ट: सचिन कुमार
जनपद ~ बांदा
स्थान~ बदौसा हड़हा माफी
लोकनिर्माण विभाग कार्यकर्ताओं की गलती से गई एक मासूम की जान।
मामला यूपी के बांदा जिले के अंतर्गत थाना क्षेत्र बदौसा हडहा माफी का है जहा बदौसा पौहार रोड़ चौड़ीकरण के दौरान लोक निर्माण विभाग बादा द्वारा जेसीबी से हडहामफी गाँव के सामने शिव मंदिर के सामने गहरी खांयी से जेसीबी मशीन से निकाली गयी मिट्टी के गड्डढे में बालक के डूब जाने से दर्दनाक मौत हो गयी। मौत की खबर से परिजनों में कोहराम मच गया तो आक्रोशित ग्रामीणों नें बालक के शव को रोड में रख कर जाम गया, नारे बाजी करने लगे, ग्रामीणों नें पुलिस को लाश उठाने से रोक दिया। बाद विवाद के बाद रिपोर्ट दर्ज करने के आश्वासन पर पुलिस नें शव का पंचनामा भर विच्छेदन हेतु मेडिकल कालेज बांदा भेजा।
बुद्धवार को दोपहर तकरीबन 12:30 बजे बदौसा थाना क्षेत्र के हड़हामाफी गाँव में शिव मंदिर के सामने बदौसा पौहार रोड़ के किनारे लोक निर्माण विभाग द्वारा जेसीबी से खोदी गयी 10 मीटर से भी गहरी खांयी में शौचक्रिया कर के लौट रहे बालक विष्णू उम्र 13 वर्ष पुत्र कल्लू कोरी निवासी हड़हामाफी तालाब की