गंजबासौदा
जिला ब्यूरो संजीव शर्मा
थाना नटेरन पुलिस द्वारा गौवंश अधिनियम व अवैध शराब के प्रकरण में फरार आरोपी शकील खाँ को किया गिरफ्तार
विवरण-श्रीमान् पुलिस अधीक्षक महोदय श्री दीपक कुमार शुक्ला, श्रीमान् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्री प्रशांत चौबे एवं एसडीओपी बासौदा मनोज मिश्रा द्वारा फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु लगातार निर्देशित किया जा रहा है उक्त निर्देशों के पालन में दिनांक 22/05/24 को जानकारी प्राप्त हुई कि माननीय जेएमएफसी न्यायालय कुरवाई के प्रकरण क्र. 201/18 में थाना पठारी के अपराध क्र. 130/17 का आरोपी स्थायी वारंटी शकील पिता लईक खान उम्र 25 साल निवासी भोरासा तहसील बैरसिया भोपाल का स्थाई वारंटी को गिरफ्तार कर माननीय जेएमएफसी न्यायालय कुरवाई के समक्ष पेश किया जा रहा है। जिसका जमानत आवेदन पत्र लगा हुआ है बाद रवाना होकर कुरवाई पहुँचे कुरवाई न्यायालय के बाहर आरोपी शकील खा मिला, जिससे पूछताछ कर अभिरक्षा में साथ लेकर थाना नटेरन आये,आरोपी से थाना नटेरन के अपराध क्रमांक 57/24 धारा 4,6,9 म.प्र. गौ. वंश प्रतिषेध अधि, 11 (1) (घ) पशु क्रूरता निवारण अधि., 429 भादवि, 4.6 म.प्र.कृषक पशु परीक्षण अधि 132/177(1) मो. व्ही.एक्ट, 49-ए आबकारी एक्ट के संबंध में पूछताछ की बाद आरोपी को समक्ष पंचान के गिरफ्तार किया गया बाद दिनांक 23/05/2024 को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
विशेष भूमिका निरी आशुतोष सिंह राजपूत, उनि, रणवीर सिंह जाट, प्र. आर. 742 सुनील बघेल आर. 217 दिलीप शर्मा, आर. 611 दीपक पाल, आर.689 विमल चौहान आर सत्यवीर मीना की रही