रिपोर्ट रावेंद्र केशरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश

• कांग्रेस का सूर्य अस्त हो गया, राहुल गांधी के कुंडली में पीएम और अखिलेश के कुंडली में सीएम बनने का योग नहीं है-केशवप्रसाद मौर्य
• सपा कांग्रेस को बारा विधानसभा बीबी से जमानत जब्त कराकर इनके अंहकार को चूर-चूर कर दो-केशव प्रसाद मौर्य
• हर घर में खुशहाली पहुंचे इतना फर्ज निभा देना बाकी सब मोदी कर देंगे कमल का बटन दबा देना-केशव प्रसाद मौर्य

• डबल इंजन की मोदी योगी सरकार भ्रष्टाचारियों को उल्टा लटकाकर सीधा करने का कार्य करती है-उपमुख्यमंत्री
• उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने शंकरगढ़ में की नीरज त्रिपाठी के समर्थन में जनसभा, उमड़ी भीड़

प्रयागराज देश में लगातार दस वर्षों से एक गरीब मां बाप का बेटा चाय बेचने वाले देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश का डंका पूरे विश्व में बजा रहे है। मोदी जी ने जो दस वर्षों में कार्य किया यह तो ट्रेलर है, पिक्चर तो चार जून के बाद दिखाने का कार्य किया जाएगा। विरोधी बहुत खबराए है उनको लगता है तीसरी बार मोदी प्रधानमंत्री बनें तो ग़रीबी देश से खत्म हो जाएंगी। महिलाएं सशक्त होकर 33% आरक्षण के साथ जैसे घर चला रही वैसे विधायक सांसद बनकर प्रदेश और देश को चलाएंगी, युवाओं को रोजगार का अवसर मिल जाऐगां। क्यों कि भारत ग्लोबल मैन्युफैक्चरिंग का हब बनने जा रहा है। देश पांचवीं अर्थ व्यवस्था से तीसरी अर्थव्यवस्था बनने जा रहा है। प्रधानमंत्री मोदी देश से ग़रीबी हटाने के लिए आवास,शौचालय,हर घर नल से जल पहुंचाने का कार्य निरंतर आगे भी बढ़ाकर हर घर में खुशियां पहुंचाने का संकल्प लें रहें है। दूसरे तरफ गुंडों, माफियाओं,दंगाइयों, भ्रष्टाचारियों का गैंग है। जब सपा बसपा कांग्रेस की सरकारें थी तो सौ रूपए के बजट में 15 रूपए खर्च करते थें 85 रूपया दलाल लोग दलाली खा जाते थें। अब दलालों बेईमानों भ्रष्टाचारियों को भाजपा की डबल इंजन की मोदी योगी सरकार उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाता है।

उक्त बातें बृहस्पतिवार को प्रदेश सरकार के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने इलाहाबाद लोकसभा एनडीए भाजपा प्रत्याशी नीरज त्रिपाठी के समर्थन में शंकरगढ़ राजाकोठी परिसर में आयोजित जनसभा को सम्बोधित करते हुए क्षेत्र की जनता जनार्दन से कहीं और जनता से पूछा विरोधी कह रहे हैं तीसरी बार मोदी को प्रधानमंत्री नहीं बनने दूंगा। क्या विरोधियों की औकात है मोदी जी को तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने से रोक पाएंगे जनता ने हाथ उठाकर बताया नहीं।


















Leave a Reply