इन दिनों खेत खाली है, तो औने पौने दामों में मिट्टी की अवैध खनन खूब हो रही है।जिससे मिट्टी के धंधेबाजों की खूब चांदी कट रही है।और खनन विभाग बेखबर है।
सूत्रों से मिली जानकारीनुसार मार्च – अप्रैल के आखिरी महीने में गेहूं की कटाई होते ही,मिट्टी के धंधेबाज औने पौने दामों में,मिट्टी की खरीदारी कर लिए।
स्थति है की जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध मिट्टी खनन खूब फल फूल रहा है।बताया तो यहाँ तक जा रहा है कि 10% मिट्टी वास्तविक जरूरतमंद खरीद रहे हैं,बाकी ईंट भट्ठे के लिए खरीदारी हो रही है।
रात दिन मिट्टी के धंधेबाज मशीन चला रहे हैं,और मिट्टी की ढुलाई कर रहे हैं।जिससे सड़कों पर चल पाना मुश्किल हो रहा है।चारो तरफ जहां धूल का गुबार दिखाई दे रहा है, वहीं ट्रैक्टर ट्राली की स्पीड से आगे बढ़ पाना बड़ी मुश्किल होता है।