दिल्ली रिपोर्टर नरेश शर्मा की रिपोर्ट
बुलंदशहर में हथियारों की तस्करी करने वाले गैंग गिरफ्तार 12 बदमाशों के कब्जे से भारी मात्रा से अवैध असलहा, कारतूस, और नगदी बरामद
बुलंदशहर के थाना कोतवाली नगर पुलिस ने एक सूचना के आधार पर कब्रिस्तान वाली मस्जिद के पास से अवैध असलहा, कारतूस व नगदी संहित गिरफ्तार कर लिया बदमाशों की निशानदेही पर अवैध असलहा खरीदने आए 6 अन्य बदमाशों को बदनौरा पुल के पास से अवैध असलहा, कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया नगर कोतवाली पुलिस ने सभी बदमाशों को जेल भेज दिया है
एस एस पी श्र्लौक कुमार ने बताया कि गिरफ्तार बदमाश शातिर किस्म के अपराधी है जिनके द्वारा पूछताछ पर बताया गया है कि वह थाना खुर्जा नगर क्षेत्र निवासी अभियुक्त बिलाल व रिजवान से कम दामों मे अवैध पिस्टल/तमंचे खरीद कर अवैध रूप से दिल्ली/एनसीआर क्षेत्र के जनपद बुलन्दशहर, गाज़ियाबाद, नोएडा,अलिगढ, हापुड़,मेरठ में ऊंचे दामों पर बिक्री कर तस्करी करते थे जिसका प्रयोग हत्या, लूट डकैती एवं अपहरण जैसी जघन्य अपराधियों में किया जाना स्वीकार किया है