रिपोर्ट रावेंद्र केशरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश
• पाइप लाइन टूटी होने के कारण (कौंधियारा प्रयागराज )विकास खंड जसरा के जारी बाजार में दूषित जल आपूर्ति से बिमारी की आशंका।
कौंधियारा प्रयागराज , दूषित जल आपूर्ति से बिमारी की आशंका (कौंधियारा प्रयागराज )विकास खंड जसरा के जारी बाजार में एक माह से जल निगम की पाईप लाइन फूटी होने कारण दूषित पानी दे रहा है जिसे बाजार वासी बीमार पड़ रहे है और लोगो के स्वास्थ में भी बुरा प्रभाव पड़ रहा है लोगो ने जल निगम विभाग के अलावा कर्मचारी अन्य अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन इस ओर किसी का ध्यान नही जा रहा है जो की जारी बाजार के गड़ैया कला में जल निगम की पाईप लाइन कही फूटी होने के कारण बाजार वासी गन्दा पानी के लिए मजबूर है पानी पीने के लिए दर दर भटक रहे है और लोगो का कहना है की जल निगम के पानी में ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल नही किया जाता है लोग गंदा पानी पिने में विवश है स्थानीय लोगो ने बताया कि लोगोंको पानी गंदा आने के कारण लोग आरओ का पानी खरीद कर पी रहे है। शिकायत करने के बाद भी विभागीय अधिकारियों के कान में जूं तक नहीं रेंग रहा है।