विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
कथा में पत्रकार भाइयों का सम्मान किया गया
गंजबासौदा नगर में चल रही गुरु गोरखनाथ की कथा के समापन होने ब आरती के पश्चात कथावाचकपंडित हरि नारायण पाठक द्वारा पत्रकार बंधुओ का स्वागत व सम्मान किया पत्रकार बंधुओ ने परम पूजनीय गुरुदेव को हार फूल माला पहनाकर सम्मानित कर कथावाचक पंडित हरिनारायण पाठक जी से आशीर्वाद प्राप्त किया कथावाचक पंडित हरि नारायण पाठक जी ने केसरिया रंग की पटटी पहना कर पत्रकारों को आशीर्वाद प्रदान किया इस मौके पर कथा में आए हुए श्रद्धालु वह भक्तगण उपस्थित रहे