Advertisement

वाराणसी। कांग्रेस ने नारी शक्ति कार्यक्रम को लेकर अजय राय ने प्रधानमंत्री व भाजपा को घेरा, कहा – BHU-IIT की छात्रा के लिए एक ट्वीट

अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्युज वाराणसी
वाराणसी। कांग्रेस ने नारी शक्ति कार्यक्रम को लेकर अजय राय ने प्रधानमंत्री व भाजपा को घेरा, कहा – BHU-IIT की छात्रा के लिए एक ट्वीट

वाराणसी। लोकसभा चुनाव की तारीखें नजदीक आते ही नेताओं के एक दूसरे पर आरोप प्रत्यारोप लगाने का दौर शुरू हो चुका है। इसी बीच वाराणसी लोकसभा प्रत्याशी अजय राय ने नारी शक्ति संवाद कार्यक्रम को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। अजय राय ने कहा कि जो व्यक्ति अपने पत्नी को अपने साथ नहीं रख पाए, इनको सम्मान नहीं दे पाएं, उनसे बड़ा महिला विरोधी कौन होगा। अजय राय ने IIT-BHU की छात्रा से दुष्कर्म के मामले में सरकार को घेरते हुए कहा कि तीनों आरोपी भाजपा के नेता थे, जिन्होंने छात्रा से दुष्कर्म किया। अजय राय ने तीनों आरोपियों की तस्वीर भी दिखाई। कहा कि इस मामले में एक बार भी मोदी जी या पीएमओ की ओर से एक भी ट्वीट नहीं किया गया। अजय राय ने इस दौरान 2017 की एक घटना का जिक्र भी किया। कहा कि जब 2017 में छात्राएं धरने पर बैठी थी, लेकिन पीएम मोदी उसे रास्ते से ना जाकर दूसरे रास्ते से गाड़ी घुमा कर गए। एक बार भी बच्चियों से नहीं मिले। यह उन बच्चियों का अपमान है। मोदी जी भगोड़े हैं। अजय राय ने कहा कि आज तक पीएम मोदी 2014, 2019 दोनों लोकसभा चुनाव में एक दिन भी वाराणसी में नहीं रुके थे, 2024 में उनके वाराणसी रुकने की क्या वजह थी? क्या कारण है कि दो-दो रात रुक गए? नामांकन के पहले भी रुके और कल की रात भी बनारस में रुके। आज काशी के लोगों से डर पैदा हो गया है क्या? लगता है कि काशी की जनता से घबरा गए हैं। कहा कि अजय राय 2014 में भी प्रत्याशी था और 2019 में और अब 2024 में भी है। आज वो घबरा क्यों गए हैं। काशी की जनता जाग गई है।
भारतीय जनता पार्टी दिखावटी हिंदू है: कांग्रेस वहीं संदीप पात्रा द्वारा दिए भगवान जगन्नाथ पर दिए गए बयान पर अजय राय ने कहा कि भगवान जगन्नाथ के लिए ऐसा बोला अफसोस है कि ऐसे व्यक्ति से बड़ा कुपात्र कौन होगा, जो भगवान के लिए ऐसा बोलेगा। अजय राय ने कहा कि बनारस में साल भर में एक बार महाशिवरात्रि पर जो मऊरी बाबा विश्वनाथ को चढ़ती है, उसे मोदी जी ने भी धारण कर लिया। उधर भगवान जगन्नाथ का अपमान किया गया और इधर बनारस में मोदी जी ने महादेव का अपमान किया। मैं समझता हूं कि पूरे देश की जनता कभी इन्हें माफ नहीं करेगी, क्योंकि भारतीय जनता पार्टी दिखावटी हिंदू है उसे अपनी रोजी-रोटी चलानी है।

महिला वोटर साधेंगी डिंपल और प्रियंका: अजय राय
प्रियंका गांधी और डिंपल यादव के वाराणसी में होने वाले संभावित रोड शो को लेकर उन्होंने कहा कि रोडशो नहीं जनसभा होनी है, जिसमें कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और समाजवादी पार्टी की वरिष्ठ नेता डिंपल यादव जी रहेंगी। निश्चित तौर से वो विशेष रूप से वह महिलाओं की बात करेंगी। अमेठी और रायबरेली में डंके की चोट पर कांग्रेस की जीत होगी अजय रायअमेठी और रायबरेली सीट के परिणाम को लेकर अजय राय ने कहा कि डंके की चोट पर लाखों वोट से जीतेंगे। वहीं 28 तारीख को कांग्रेस नेता राहुल गांधी और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव के बनारस आने की संभावना को लेकर उन्होंने कहा कि काशी की जनता के दबाव में मोदी जी दो बार वाराणसी आ गए। अभी तो जब प्रियंका और राहुल गांधी यहां आएंगे तब देखते हैं मोदी जी यहां कितने दिन रहते है। उन्होंने बताया कि 25 प्रियंका जी का कार्यक्रम है, तो मुझे लगता है 28 29 हमारे राहुल गांधी और अखिलेश जी का भी कार्यक्रम होगा।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!