अंकुर कुमार पाण्डेय
रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज वाराणसी
वाराणसी। बीएचयू प्रोफेसर ओमशंकर के अनशन पर अखिलेश का पोस्ट, लिखा आमरण अनशन तोड़ इंडिया गठबंधन का साथ दे
वाराणसी। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सर सुंदरलाल चिकित्सालय के हृदय रोग विभागाध्यक्ष प्रोफेसर ओमशंकर के आमरण अनशन को लेकर एक्स पर पोस्ट किया है। उन्होंने प्रोफेसर को आमरण अनशन त्याग कर चुनाव में इंडिया गठबंधन का साथ देने की सलाह दी है। अखिलेश ने लिखा है कि BHU को बचाने के लिए भाजपा के ख़िलाफ़ ‘आमरण अनशन’ पर बैठे डॉ. ओमशंकर जी से अनुरोध है कि वो अपना आमरण अनशन तोड़ें और जनता के रक्षक ‘इंडिया गठबंधन’ का साथ देकर भ्रष्ट भाजपा को हटाने के लिए नया व्रत लें। भाजपा हर सच्चे इंसान के विरूद्ध है। जो जनता के अधिकार की बात करे उसे भाजपा अपना विरोधी मानती है क्योंकि भाजपा जनता के हक़ को छीननेवाली पार्टी है। जो निजीकरण के ख़िलाफ़ है भाजपा उसे भी अपना दुश्मन समझती है, क्योंकि वो उन खरबपतियों की कठपुतली है जो निजीकरण करके बेतहाशा मुनाफ़ा कमाना चाहते हैं। जनता जन-विरोधी भाजपा को इतिहास बना देगी।