*भानुप्रतापपुर बैंक के गार्ड पर युवा ग्राहक से बदसलूकी का आरोप*
भानुप्रतापपुर। भानु प्रतापपुर में स्थित भारतीय स्टेट बैंक के तांत्रिक गार्ड के पास से एक युवक ग्राहक से बदमाशी करने का मामला प्रकाश में आया है। उक्त ग्राहक 20 मई को बैंक में किसी का काम आया था। इस दौरान बैंक के गार्ड ने उनसे बदतमीजी करके पीटने की धमकी दे दी। युवक ने अपनी शिकायत बैंक पत्रिका मैनेजर से की है।*
*शिकायतकर्ता दुर्गेश्वर मंडावी संजय पारा चोगेल निवासी ने शिकायत में बताया है कि उनका खाता नंबर भारतीय स्टेट बैंक में है। वह पास बुक में इंट्री कराने गया था। मशीन चालू नहीं होने पर बैंक में मौजूद गार्ड एसबी सिंग से पूछा गया कि मशीन कब चालू होगी, इतने में गार्ड ने चिल्लाते हुए युवकों के साथ मिलकर बैंक से बाहर निकाल दिया। और गार्ड ने हत्या की भी धमकी दी है। युवक ने अपनी जानकारी अपने मुहल्लेवासियों के दिगेश खापर्डे, राजीव श्रीवास एवं संजू नेताम को बताई है जिसके बाद में उन्होंने अपनी शिकायत शाखा प्रबंधक से की है। बता दें कि इससे पहले भी बैंक के निगरानी गार्ड के द्वारा ग्राहकों से बदसलूकी का मामला सामने आया है। ।*