• हाईस्कूल के छात्र को लाईबेरियन मकान मालिक ने मारा-पीटा ।
ब्यूरो चीफ रितिक कुमार जिला जालौन उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9696136462
उरई । कोतवाली थाना क्षेत्र के अन्तर्गत मुहल्ला बघौरा मे एक नाबालिग हाईस्कूल के छात्र को लाईबेरियन मकान मालिक ने मार-पीट कर घायल कर दिया। मिली जानकारी के अनुसार मुहल्ला बघौरा निवासी अभिलाख सिंह पुत्र राजेन्द्र ने बताया कि वह विशाल सिंह चौधरी आर एस लाईब्रेरी के मालिक के कमरा किराये पर लेकर रहता है जिसका किराया 2000 रूपये प्रतिमाह है।
आज बुधवार सुबह मकान मालिक बिशाल सिंह चौधरी किराया बढौतरी कर 2500 रूपये देने को कहा जिस पर अभिलाख ने अस्मर्थता जताकर कहा कि वह कमरा खाली कर देंगे बोला जिस पर मकान मालिक विशाल सिंह भड़क गये और गाली गलौच कर मारपीट कर दी और कपड़े फाड़ दिये। जिसमे उसको नाक और मुंह से खून आ गया । अभिलाख सिंह ने कोतवाली उरई मे शिकायत की लेकिन न उसका मेडीकल हुआ एवं रिपोर्ट दर्ज नही की।
Leave a Reply