उरई,खडंजा विवाद मे पड़ोसियों मे चले लात घुसे,दादी नातिन को आयी चोटे


उरई । डकोर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मुहाना मे हर घर जल योजना से टूटे खंडजा के पत्थर एकसे करने के विवाद मे मुहल्ले के एक ही जाति के दो पक्षो मे विवाद के बाद मारपीट हो गयी । जिसमे एक पक्ष की दादी और नातिन को चोटे आ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस अधीक्षक ईराज राजा को शिकायती पत्र देकर एक युवती ने बताया कि वह सोनम पुत्री श्री इन्द्रजीत ग्राम मोहाना तहसील उरई थाना डकोर जिला जालौन की निवासी है।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply