उरई,खडंजा विवाद मे पड़ोसियों मे चले लात घुसे,दादी नातिन को आयी चोटे
😊 Please Share This News 😊
Rekha Bisht
Spread the love
ब्यूरो चीफ रितिक कुमार
जिला जालौन
मोबाइल नंबर 9696136462
उरई,खडंजा विवाद मे पड़ोसियों मे चले लात घुसे,दादी नातिन को आयी चोटे
उरई । डकोर थाना क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम मुहाना मे हर घर जल योजना से टूटे खंडजा के पत्थर एकसे करने के विवाद मे मुहल्ले के एक ही जाति के दो पक्षो मे विवाद के बाद मारपीट हो गयी । जिसमे एक पक्ष की दादी और नातिन को चोटे आ गयी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को पुलिस अधीक्षक ईराज राजा को शिकायती पत्र देकर एक युवती ने बताया कि वह सोनम पुत्री श्री इन्द्रजीत ग्राम मोहाना तहसील उरई थाना डकोर जिला जालौन की निवासी है।
और मुहल्ले के ही विपक्षी पन्नालाल पुत्र नरायन शारदा पत्नी पन्नालाल, गायत्री पत्नी शत्रुघन् अभिलाषा पत्नी चैनू ने एक राय होकर दिनांक 18 05.2024 को समय सायंकाल 05:00 बजे अपने घर के बाहर खंडजा पर रखे ईटा दादी अलग रख रही थी जबकि मेरे मकान से काफी दूर इन लोगो का मकान पड़ता है। फिर भी उपरोक्त लोग व महिलाए आकर मेरी दादी रामवती आयु 70 वर्ष का बहू गायत्री व अभिलाषा ने मारपीट करने लगी और मारपीट में मेरी दादी नीचे गिर गई इनके साथ में पन्नालाल बहुत भद्दी भद्दी गालियों दे रहा था एवं अभिलाषा व गायत्री ने जब मैं अपनी दादी रामवती को बचाने गई तो मेरे साथ भी मारपीट की और बाल पकड़ कर नीचे गिरा दिया और बायी आँख के ऊपर व नाक पर नोचा जिससे खून भी निकल आया। उक्त घटना के सम्बन्ध में प्रार्थिनी प्रभारी थानाध्यक्ष डकोर को प्रार्थना पत्र दिनांक 18.05.2024 को दिया परन्तु मेरे प्रार्थना पत्र को इगनोर कर दिया गया । विपक्षी उसके विषय में गंदे गंदे शब्द कह कर मुझे बदनाम किया गया। पीड़ित युवती ने पुलिस अधीक्षक से दोषी के बिरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने की मांग की।