सोनभद्र /सत्यनारायण मौर्य/संतेश्वर सिंह
Mo 9580757830
सोनभद्र ,देश की सम्पत्ति में हो आम भारतीय का हिस्सा – युवा मंच ,एजेंडा लोकसभा चुनाव के तहत जनसंपर्क जारी
म्योरपुर/ सोनभद्र।लंबे समय से क्षेत्र में बेरोज़गारी व मंहगाई चरम पर पहुंच गई। लोग 10 हजार रुपए मासिक से कम पर गुजारा कर रहे हैं वहीं बड़े कारपोरेट्स की संपत्ति में रिकॉर्ड बढ़ोत्तरी हो रहा है। राष्ट्रीय आय को कारपोरेट्स व चंद अमीरों ने हड़प लिया है। आज देश के 1 प्रतिशत अमीरों के पास देश की 40 फीसदी सम्पत्ति है। आम आदमी तबाह और बेबस है। इसीलिए गरिमापूर्ण रोजगार, शिक्षा-स्वास्थ्य जैसी मूलभूत नागरिक सुविधाओं को सुनिश्चित करने के लिए कारपोरेट पर टैक्स लगाकर संसाधन जुटाना वक्त की जरूरत है। एक लाख सत्तर हजार की प्रति व्यक्ति राष्ट्रीय औसत आय आम आदमी तक पहुंचनी चाहिए और आम भारतीय को देश की सम्पत्ति में हिस्सा मिलना चाहिए। उक्त बातें एजेंडा लोकसभा चुनाव के तहत जारी जनसंपर्क में युवा मंच पदाधिकारियों ने कहीं।
युवा मंच टीम ने कहा कि प्राकृतिक संसाधनों से भरपूर और उच्चतर किस्म के उद्योगों की बहुलता के बावजूद आदिवासी बहुल सोनभद्र बेहद पिछड़ा हुआ है। शिक्षा व स्वास्थ्य सेवाओं का घोर अभाव है। युवाओं का बड़े पैमाने पर पलायन हो रहा है। इन सवालों को जनसंपर्क अभियान में युवा मंच ने उठाया है। इन दौरान लोगों ने गंभीर पेयजल संकट को तत्काल हल करने की मांग प्रशासन से की।
म्योरपुर के विभिन्न गांवों में जनसंपर्क के दौरान युवा मंच जिलाध्यक्ष रूबी सिंह गोंड, संयोजक सविता गोंड, सुगवंती गोंड, राजकुमारी, गुंजा गोंड, शारदा खरवार, पूनम खरवार आदि शामिल रहे।