अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
धारदार हथियार से युवक की हत्या,
घायल अवस्था में मिला था युवक,
संदिग्ध आरोपी पुलिस हिरासत में
गाडरवारा । मंगलवार देर रात एक 22 वर्षीय युवक की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मर्ग कायम कर लिया है। आसपास के सीसीटीवी खंगाले जा रहे हैं।जानकारी के अनुसार गाडरवारा में राजेंद्र मेडिकल आईसीआईसीआई बैंक के सामने भूरा उर्फ अभिषेक कौरव उम्र 22 वर्ष निवासी केकरा घायल अवस्था में पड़ा मिला। पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को चंद कदम दूर स्थित सिविल अस्पताल में भर्ती ले जाया गया था। जहां रास्ते में ही मौत हो गई।
पुलिस ने मामले में कुछ संदिग्ध लोगों को हिरासत लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि युवक के ऊपर धारदार हथियार से कई वार किए गए, जिससे उसकी आंतें भी बाहर आ गई हैं।
उप पुलिस अधिक्षक रत्नेश मिश्रा, नगर निरीक्षक उमेश तिवारी ने बताया कि अभी कुछ तथ्य सामने नहीं आए हैं। अपराध कायम कर विवेचना की जा रही है, पोस्टमॉर्टम के उपरांत शव पुलिस ने परिजनों को सौंप दिया है। बताया जाता है की हत्या में तीन आरोपी शामिल है जिसमें एक आरोपी को हिरासत में लिया गया है, तथा दो फरार बताए जाते है जिनकी तलाश जारी है।