न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.करंट की चपेट में आने से युवक की मौत-
कालू थान क्षेत्र में ट्रक में तिरपाल रख रहा युवक करंट की चपेट में आ गया जिसके कारण उसकी मृत्यु हो गई। घटना 20 मई को रामामंडी की है। इस संबंध में मृतक के भाई ने ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। लूणकरणसर के कुंभाणा बास निवासी महेन्द्र सिंह ने पुलिस को रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि ट्रक डाईवर श्रवण कुमार ने ट्रक को तेजगति व लापरवाही से चलाया। जिससे ट्रक के केबिन में तिरपाल रख रहे उसके भाई गिरधारी झूलते बिजली तारों की चपेट में आ गया। जिससे करंट लगने से उसके भाई की मृत्यु हो गई। पुलिस ने ट्रक ड्राईवर श्रवण कुमार के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
2.किसान की कार से दिनदहाड़े तीन लाख रुपए पार-
खाजूवाला. कस्बे में चोरों के हौंसले इतने बुलंद है कि अब दिनदिहाड़े चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। अज्ञात चोर गिरोह रैकी करने के बाद वारदातों को अंजाम देते हैं। सोमवार को भरी दोपहरी में एक किसान की कार से 3 लाख रुपए चोरी हो गए। ग्राम पंचायत गुल्लूवाली के चक 28 केजेडी निवासी किसान काशीराम चांदोरा ने बताया कि वह एसबीआई शाखा से अपने खाते से तीन लाख रुपए निकालकर लाया था और अपनी गाड़ी में रख दिए थे। इसके बाद वह अपनी पत्नी के साथ सहू मार्केट स्थित एक रजाई गद्दे की दुकान पर रुका। रजाई का भुगतान करने के बाद जब वह पांच मिनट बाद कार में वापस आया, कार की आगे की सीट पर रखी रुपए की थैली गायब थी।किसान काशीराम ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। एएसआई श्रवण कुमार मौके पर पहुंचे और घटना स्थल के आस-पास तथा मार्केट में लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए। सीसीटीवी फुटेज में एसबीआई शाखा से मुख्य बाजार तक दो संदिग्ध युवक दिखे, जो किसान की गाड़ी का पीछा कर रहे थे। फिलहाल खाजूवाला पुलिस सीसीटीवी फुटेज जुटाकर उनकी पहचान करने में जुटी है। पीड़ित किसान ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। इस घटना से कस्बे में दिनदिहाड़े चोरी की वारदातों को लेकर लोगों ने पुलिस से क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने की मांग की है।
3.बरछी-रॉड से हमला कर एक का सिर फोड़ा तो दूसरे का हाथ तोडा, देखे खबर-
प्लॉट की सार संभाल करने आये दो भाईयों के साथ मारपीट करने का मामला नोखा पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। पुलिस के अनुसार यह मामला चरकड़ा निवासी किसनाराम पुत्र कुंभाराम जाट ने गणेशाराम पुत्र कानाराम, रुपाराम पुत्र गणेशाराम, श्रवणराम पुत्र गणेशाराम एवं दो- तीन अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 21 मई की है। परिवादी ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि मैं व मेरा छोटा भाई मदनलाल दोनों अपने नोखा स्थित प्लॉट की सार संभाल करने गए थे। वहां पर पहले से घात लगाये हुए गणेशाराम, रुपाराम, श्रवणराम व दो-तीन व्यक्ति बैठे थे। आरोपी रुपाराम के हाथ में बर्डी, गणेशाराम व श्रवणराम के हाथों में लोहे की रॉड व अन्यों के हाथों में लाठियां थी।सभी ने एकराय होकर दीवार कूदकर प्लॉट में आए और जान से मारने की नीयत से हम दोनों भाईयों पर हमला बोल दिया। परिवादी ने बताया कि रुपाराम ने मेरे भाई मदनलाल के सिर पर जान से मारने की नीयत से बर्छी से मारी, जिससे उसका सिर फट गया और खून आने लगा, इस पर मैंने बीच में अपना हाथ दिया जिससे मेरा हाथ फ्रैक्चर हो गया तथा खून आने लगा। उसके बाद बेहोश भाई को गाड़ी में डालकर नोखा बागड़ी हॉस्पिटल लेकर आये, जहां मेरा और मेरे भाई का ईलाज करवाया। उसके बाद मेरे भाई की स्थिति गंभी होने पर उसे बीकानेर रेफर कर दिया। आरोप है कि उक्त लोगों ने मोबाइल व सोने की चेन छीन लिये पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
4.कोचिंग छात्रा से रेप, प्रेग्नेंट होने पर कराया गर्भपात, धमकी देकर किया ब्लैकमेल-
श्रीगंगानगर शहर के सदर थाने में शादी का झांसा देकर कोचिंग स्टूडेंट से रेप का मामला दर्ज हुआ है। पीड़िता जिले के एक कोचिंग सेंटर में स्टूडेंट थी। यहीं पर उसका संपर्क आरोपी से हुआ। आरोपी ने उसे विश्वास में लिया और दोस्ती कर ली। इस दौरान आरोपी पीड़ित को एक होटल में ले गया और वहां उससे रेप किया। आरोपी ने पीड़िता को शादी करने का झांसा दिया, लेकिन जब पीड़िता गर्भवती हो गई तो उससे शादी करने की बजाय गर्भपात करवा दिया।आरोपी देवेंद्र सिंह गांव 37 जीबी का रहने वाला है। 6 साल पहले उसका जिले के एक कोचिंग सेंटर पर पढ़ने वाली छात्रा से संपर्क हुआ। उसने पीड़िता से नजदीकी बढ़ाई और उसे एक होटल में ले गया। वहां आरोपी ने पीड़िता से रेप किया। उसने पी का विश्वास दिलाया कि वह उससे शादी कर लेगा। इस दौरान आरोपी ने पीड़िता के कुछ अश्लील फोटो भी खींच लिए। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई और उसने आरोपी पर शादी के लिए दबाव डाला तो आरोपी ने उसे फोटो वायरल करने की धमकी दी और ब्लैकमेल करने लगा। इससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करवा दिया। मामले की जांच सीओ एससी एसटी विष्णु खत्रीको दी गई है
5.हनुमान मंदिर में चोरी, पूजा कर चांदी का छत्र पार करने का आरोप-
बीकानेर के बागीनाड़ा हनुमान मंदिर से हनुमानजी का चांदी का बना छत्र चोरी री हो गया है। पुजारी ने एक युवक के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज कराते हुए उस पर चोरी का आरोप लगाया है। कोटगेट पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की है।
6.इस मिठाई दुकान के ताले तोड़, नकदी सहित मिठाई-नमकीन भी ले उड़े चोर-
शहर में चोरी की घटनाएं लगातार बढ़ती ही जा रही है। इसके रोकधाम को लेकर कोई ठोस प्लान तैयार ही नहीं किया जा रहा है। हर रोज चोरी की वारदात सामने आ रही है। इस बार तो मिठाई की दुकान से नगदी के साथ-साथ वहां पड़ी मिठाइयां और नमकीन भी चोरी हो गए। घटना नयाशहर थाना क्षेत्र की है। जहां 20 मई की रात को करमीसर तिराहा स्थित किसन स्वीट्स दुकान में चोरी की वारदात हुई। चोर दुकान से नकदी, अन्य सामान सहित कोल्ड ड्रिंक, मिठाई व नमकीन चोरी कर ले गये। इस संबंध में पुरानी गिन्नाणी बागवानों का मोहल्ला निवासी विरेन्द्र गहलोत ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज करवायाहै। परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि 20 मई की रात को अज्ञात व्यक्ति द्वारा उसकी मिठाई की दुकान का ताला तोड़कर दुकान में रखी 35 हजार रुपए रे 42 हजार रुपए नगद, 6009 केसर, गल्ले में रखी पूजन की सोने की लक्ष्मी जी, गणेश जी की मूर्ति, कोल्ड ड्रिंक व मिठाई-नमकीन चोरी कर ले गया। पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है
7.बीकानेर में इस जगह लोन की किस्त लेने आए कर्मचारियों के साथ की मारपीट-
नयाशहर थाना क्षेत्र में लोन की किस्त लेने आए कर्मचारियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। मिली जानकारी के अनुसार कृष्णा पेट्रोल पंप के समीप गली में कुलधरा इनवेशट प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के सोनु कुमार जाट ने भाटों का बास निवासी सुमन पत्नी मांगीलाल के पुत्र के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। परिवादी का आरोप है कि सुमन पत्नी मांगीलाल ने उनकी कंपनी से 36000 रुपए का लोन ले रखा है, जिसकी मासिक किश्त 1739 रुपए है। किश्त लेने के लिए परिवादी और उसका अधिकारी कपिल कुमार दोनों सुमन के घर पहुंचे। बाहर से आवाज लगाई तो महिला के पति ने कहा कि सुमन से मोबाइल पर बात कर लो, इस पर सुमन से मोबाइल पर बात हुई, तो उसने दस मिनट में आने की बात कही। आरोप है कि इसी बीच अचानक से समुन का पुत्र आया और गाली-गलौच करने लगा, उसके हाथ में डंडा था जिर पने परिवादी के सिर पर वार कर दिया और उससे खून निकलने लगा। इस चोट में परिवादी के सिर में पांच टांके भी आए है। इस छीना-झपट्टी में परिवादी के5150 लेकर भाग गया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं
8.बीकानेर में इस जगह पतंग की डोर से दो युवक घायल
मंगलवार को दो युवक फिर पतंग की डोर से घायल होकर पीबीएम अस्पताल पहुंचे। इनके नाम राहुल व नितिन बताए जा रहे हैं, जो बाइक पर केईएम रोड की तरफ जा रहे थे। रतनबिहारी पार्क के पास स्थित बड़ा हनुमान मंदिर के सामने वे पतंग की डोर की चपेट में आ गए। एक युवक के अंगूठे और दूसरे की कलाई पर कट लगा है।
9.इलेक्ट्रॉनिक दुरमट मशीन से करंट की चपेट में आने से युवक की मौत-
अनूपगढ़। वार्ड नम्बर 27 में मंगलवार शाम एक निर्माणाधीन घर में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई। परिजनों की तरफ से अचेतावस्था में युवक को अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर ने लगभग 1 घंटे तक युवक को बचाने का प्रयास किया, मगर युवक की मौत हो गई। हेड कांस्टेबल पदम सिंह ने बताया कि मंगलवार को शव का पोस्टमॉर्टम नहीं हो सका। इसलिए शव को सरकारी अस्पताल की मॉर्च्यूरी में रखवाया गया है। परिजनों की मौजूदगी में आज शव का पोस्टमॉर्टम करवाया जाएगा। मृतक के भाई ने बताया कि दिनेश बंसल (22) पुत्र गजानंद बंसल मिट्टी कूटने की इलेक्ट्रॉनिक मशीन से मिट्टी कूटने का काम कर रहा था उस दौरान यह हादसा हो गया। संभवतया शॉर्ट सर्किट के कारण मशीन में करंट फैल गया।
10.चार लाख 80 हजार रुपए कीमत का वाश-भट्टी नष्ट, शराब माफिया में हड़कंप-
जिला आबकारी पुलिस के अनुसार आबकारी आयुक्त राजस्थान उदयपुर के निर्देशानुसार आबकारी निरोधक दल व टाउन पुलिस थाना की ओर से बुधवार को संयुक्त रेड का आयोजन कर टाउन थाना क्षेत्र के गांव अमरपुरा थेड़ी, गंगागढ़ व देबूघाट में दबिश दी गई। मौके पर करीब आठ हजार लीटर उत्तेजित लाहन (हथकढ़ शराब बनाने के लिए तैयार वाश) व आठ कच्ची भट्टी नष्ट की गई। नष्ट करवाए गए लाहन एवं भ_कियों की अनुमानित कीमत चार लाख अस्सी हजार रुपए है।