रिपोर्ट( रावेंद्र केशरवानी ,रोहन )
प्रयागराज, नवाबगंज पुलिस ने शातिरों को गिरफ्तार कर कब्जे से 14 अवैध निर्मित/अर्धनिर्मित, 07 अवैध कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण किया बरामद
(प्रयागराज)नवाबगंज पुलिस टीम द्वारा बुधवार को अभियुक्त 1. अनुज पाण्डेय पुत्र उमेश चन्द्र पाण्डेय निवासी ग्राम जमलामऊ थाना बाघराय जनपद प्रतापगढ़ 2. अजीत मिश्रा उर्फ नान्ह पुत्र सज्जन लाल मिश्रा निवासी ग्राम बछरौली थाना हथिगवां जनपद प्रतापगढ़ को नवाबगंज क्षेत्रान्तर्गत यदुनायक इण्टरमीडिएट कॉलेज कुरेसर खण्डहर के पास से करीब 14 अवैध निर्मित/अर्धनिर्मित, 07 अवैध कारतूस व अवैध शस्त्र बनाने के उपकरण के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी के आधार पर थाना नवाबगंज पर मु0अ0सं0-187/24 धारा-3/5/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की गयी । उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्तो द्वारा अवैध शस्त्रों का निर्माण कर बेच दिया जाता था तथा प्राप्त रुपयों को आपस मे बांट लिया जाता था।
*बरामदगी का विवरण-*
1. 01 अवैध तमंचा .315 बोर (अभियुक्त अजीत मिश्रा उर्फ नान्ह उपरोक्त के कब्जे से)
2. 01 अवैध तमंचा .315 बोर (अभियुक्त अनुज पाण्डेय उपरोक्त के कब्जे से)
3. 01 अवैध तमंचा .315 बोर, 05 अवैध तमंचा .12 बोर, 06 अवैध अर्धनिर्मित तमंचा, 07 अदद कारतूस जिसमें से 03 अवैध जिन्दा कारतूस .315 बोर, 02 अवैध मिस कारतूस .315 बोर, 01 अवैध खोखा कारतूस .315 बोर व 01 अवैध कारतूस .12 बोर ।
4. तमंचा बनाने के उपकरण- 01 लकड़ी काटने वाली आरी, 04 रेती विभिन्न प्रकार की, 01 हेक्साफ्रेम, 06 हेक्सा ब्लेड, 01 छेनी, 16 बड़ा स्क्रू व 26 छोटा स्क्रू, 19 स्प्रिंग, 12 नट, 06 लोहे की नाल, 01 फूकनी, 01 हथौड़ी, 01 सड़सी, 01 सूजा, 01 लोहार की भट्ठी (धौंकनी)
गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम-
1. व0उ0नि0 नीरज सिंह कुशवाहा, थाना नवाबगंज
2. उ0नि0 राजेन्द्र पाल
3. उ0नि0 शरद सिंह,
4. उ0नि0 मारुति नन्दन तिवारी
5. उ0नि0 अरविन्द कुमार
6. उ0नि0 ब्रजेश तिवारी
7. उ0नि0 राजेश्वर गुप्त
8. उ0नि0 मासूक अली
9. उ0नि0 प्रमोद कुमार द्विवेदी
10. प्रशि0 म0उ0नि0 रीना गौतम
11. हे0का0 अखिलेश मिश्रा