विदिशा लोकेशन विदिशा
जिला ब्यूरो ब्यूरो संजीव शर्मा
मारुती यज्ञ का आयोजन किया गया
विदिशा । 19 मई से 23 मई तक पांच दिवसीय श्री मारुति महायज्ञ एवं सहस्त्रार्जन का आयोजन सिद्ध श्री दादाजी मनोकामना पूर्ण हनुमान मंदिर रंगई में जारी है।
पूज्य महामण्डलेश्वर श्री श्री १००८ विश्वंभर दास जी रामायणी महाराज की प्रेरणा से यज्ञ आचार्य श्री चैतन्य शास्त्री सहित 16 विद्वान ब्राह्मणों द्वारा वैदिक रीति से यज्ञ एवं सहस्त्रार्जन किया जा रहा है ।
यज्ञ ब्रह्म श्री राम शास्त्री जी ने बताया कि, यह 33 वाँ मारुती महायज्ञ है जो विश्व कल्याण की कामना अति वृष्टि अनावृष्टि दुर्भिक्ष राष्ट्रीय विप्लव आदि के निवारण के लिए किया जा रहा है। 23 मई को श्री मारुति महायज्ञ की पूर्णाहुति एवं भंडारा प्रसादी रहेगी।
प्रधान यजमान सौ. रश्मि सचिन ताम्रकार ने सभी धर्म प्रेमी बंधु भगिनी से यज्ञ में पधार कर पुण्य अर्जित ब धर्म लाभ ले