विदिशा लोकेशन गंजबासौदा
जिला चीफ ब्यूरो संजीव शर्मा
हवा हवाई आदेश के बाद भी पानी की किल्लत से आदिवासी परेशान
गंजबासौदा से 26 किलोमीटर दूर ग्राम पंचायत दाऊद बासौदा के आदिवासी टपरो में ग्रामीण पिछले 4 वर्षों से दूषित पानी पी रहे हैं और अपनी जिंदगी में दिन काट रहे हैं तालाब के गंदे पानी पीने से आदिवासियों की तबीयत बिगड़ रही है न्यूज़ नेशन 81 पर न्यूज़ प्रकाशित की गई थी न्यूज़ को देखते हुए प्रशासन हरकत में आया और आदिवासी टपरो पर प्रशासन की टीम पहुंची और वहां जांच कर पानी की वैकल्पिक व्यवस्था करते हुए ग्रामीणों को मंदिर के ट्यूबवेल से लाइन डालकर ग्रामीणों तक पानी पहुंचाया गया और 24 घंटे के अंदर ट्यूबवेल लगाने की बात स्थानीय प्रशासन के जिम्मेदार अधिकारियों ने कही इतना ही नहीं पंचायत से पानी का टैंकर पहुंचाने का काम भी पंचायत पर सोपा गया और आज तक ट्यूबवेल आदिवासी टप्रो पर नहीं लगाया गया जब ग्रामीणों ने मीडिया को बताया कि उन्हें दो ड्रम से ज्यादा पानी नहीं मिल रहा है तब सरपंच उन ग्रामीणों पर भड़क उठे ।