न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
श्री डूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव रिड़ी के सुबोध शिक्षण संस्थान,ने भी 12बोर्ड परीक्षा परिणाम में बाजी मारी है श्रीडूंगरगढ़ के गांव की रिडी सुबोध शिक्षण संस्थान,कक्षा 12 कला वर्ग प्रथम बेच का शानदार परिणाम रहा है। इस शिक्षण संस्थान के प्रथम बेच कला वर्ग का परिणाम शत प्रतिशत रहा है
विद्यालय का शत प्रतिशत परिणाम रहने पर ग्रामीणों ने विद्यालय स्टाफ का आभार व्यक्त किया है। विद्यालय के कार्यवाहक प्रधानाचार्य सांवरमल शर्मा तथा निर्देशक सुमेर सिंह शेखावत ने बताया कि विद्यालय में इस वर्ष प्रथम बेच मे कला वर्ग में कक्षा 12 में कुल 29 विद्यार्थी थे जिनमे 21 विद्यार्थियों ने 80 % तथा 8 विद्यार्थियों ने 80% से ऊपर के अंको से उत्तीर्ण हुए हैं 1. माया छरंग पुत्री मानाराम 92.40 2. अशोक जाखड़ पुत्र राजूराम 85.20 3. विकास गोदारा पुत्र तारु राम 84.80 4. सचिन जाखड़ पुत्र सुगना राम 84.20 5. वसुंधरा जाखड़ पुत्री खीया राम 84.20 , 6. ओमप्रकाश जाखड़ पुत्र रतन लाल 83.20 7. पूजा मेघवाल पुत्री छतुराम 81.20 8. राजू जाखड़ पुत्र रामूराम 80.20 सहित सभी विद्यार्थी अव्वल रहे कक्षा 12 के कला वर्ग के प्रथम बेच मे सौ प्रतिशत परिणाम रहने पर ग्रामीणों सहित विद्यालय स्टाफ में हर्ष का माहौल देखा जा रहा है। इस विद्यालय में माया छरंग 92. 40 % अंको के साथ टॉपर रही
माया छरंग को सत्यार्थ न्यूज की तरफ से हार्दिक शुभकामनाएं एवं उज्ज्वल भविष्य की मंगलकामनाए