Advertisement

जालौन : उधार के पैसे मांगने पर वृद्ध महिला को देवर ने परिवार सहित पीटा।

www.satyarath.com

• उधार के पैसे मांगने पर वृद्ध महिला को देवर ने परिवार सहित पीटा।

satyarath.com

ब्यूरो चीफ रितिक कुमार जिला जालौन उत्तर प्रदेश मोबाइल नंबर 9696136462

 

उरई । आटा थाना के एक गांव मे उधार के पैसे मांगने पर वृद्ध महिला को देवर ने परिवार सहित मारापीटा जिसमे उसका पैर फेक्चर हो गया और सिर आंख पर भी गम्भीर चोट आयी। जिसकी शिकायत करने मंगलवार को पीड़ित वृद्ध महिला उमादेवी पत्नी स्वश्री मलखान पुलिस कार्यालय पहुंची। जहां उसने बताया कि वह चमारी, थाना आटा, जिला जालौन की स्थायी निवासिनी अकेली महिला है। उसके पति की मृत्यु एक वर्ष पहले हो चुकी है। उसने अपने परिवार के चचेरे देवर उमाशंकर को आज से करीब एक वर्ष पहले पचास हजार रुपये उधार दिए थे। रूपये वापिस मांगने पर उपरोक्त उमाशंकर रूपये वापिस देने से मना करने लगा व गाली गलौच व बेवजह जान से मारने की धमकी देने लगा। चूंकि उसके पति की मृत्यु हो गई व उसके कोई बच्चे भी नहीं है इस बात का फायदा उठाकर परिवार का ही मलखान पुत्र कढ़ोरे उसके साथ गलत हरकत करता है व अपने साथ नाजायज रिश्ता रखने का दबाव बनाता चला आ रहा है। घटना दिनांक 16 मई 2024 को घटना शाम 6 बजे की है। उपरोक्त उमाशंकर पुत्र तुलसीराम व उसका पुत्र सानन्तर व मलखान पुत्र कढ़ोरे व उसका पुत्र जगत व घर की महिलाएँ रोशनी, अन्नू व भाना अपने-अपने हाथों में लाठी डंडा व ईटे लेकर आए और घर के अन्दर घुसकर लाठी डण्डो व ईटो से जान से मारने की नियत से मारने लगे उपरोक्त घटना को मेरी भतीजी राजकुमारी यादव पत्नी शंकर सिंह यादव जो मौके पर थी उसके ललकारने व मोहल्ले वालो के बीच बचाव व ललकारने से उपरोक्त लोग जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गए। घटना में मेरा बाया पैर फैक्चर हो गया व आंख व सिर में गम्भीर चोट आई है। घटना के सम्बन्ध में मैंने 112 डायल कर पुलिस बुलाई थी जिसके बाद थाने रिपोर्ट करने गयी थी । लेकिन रिपोर्ट आटा थाने मे नही लिखी गयी। पीड़िता का कहना उसकी रिपोर्ट दर्ज कर डाॅक्टरी करायी जाये एंव दोषियों पर कड़ी कार्यवाही कर न्याय किया जाये।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!