Advertisement

प्रयागराज : बारा में पानी का मचा हाहाकार,सोपीस बनी जलनिगम की टँकी हप्तो से सप्लाई बंद,लोग परेशान।

www.satyarath.com

रिपोर्टर रावेंद्र केशरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश 

 

• बारा में पानी का मचा हाहाकार,सोपीस बनी जलनिगम की टँकी हप्तो से सप्लाई बंद,लोग परेशान

• एक टैंकर से नही हो पाती पानी की पूर्ति,किसी की भरजाती बाल्टी,किसी का रह जाती खाली,

satyarath.com(जारी प्रयागराज)।बारा खास में इस समय पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे है।तहसील प्रांगण में जलनिगम की टँकी बनी है,उसी टँकी से पूरे बारा में पानी की सप्लाई होती है।लगभग एक हप्ता से लीकेज होने से सप्लाई बंद पड़ी है,जिससे एक एक बूंद पानी के लिए लोग परेशान है।दिया तले अंधेरा तहसील मुख्यालय में स्वम परगनाधिकारी बैठते है जब वहां ए हाल है तो क्षेत्र की समस्या का समाधान कितना होगा इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।प्रत्येक वर्ष दर्जनो टैंकर तहसील मुख्यालय से जिस गांव सभा मे पानी की किल्लत होती थी टैंकर जाता था।इस वर्ष बिल्कुल सुविधा शून्य है।ग्राम प्रधान बारा ने गांव सभा से एक टैंकर की ब्यवस्था करके पानी देना शुरू किया दिन के अंदर चार टैंकर से पानी सप्लाई हो रही है।फिर भी मुसीबत बनी हुई है जिस घर मे विकलांग,व बुजुर्ग बीमार है उनको कौन पानी पहुचायेगा।टैंकर आते ही भीड़ लग जाती है किसी की बाल्टी भर जाती है तो कइयों को खाली रह जाती है ओ मायूस होकर दुबारा का इंतिजार करते है।वही सप्लाई का तो हर घर मे पहुँच जाता था।अधिकारियों की उदासीनता से आज पानी की किल्लत मची हुई है।अगर उदासीनता न होती तो जलनिगम की लीकेज या जो खराबी होती ओ अब तक ठीक हो होकर सप्लाई शुरू हो जाती।

जलनिगम जेई का कहना है जल्द सुधार कराकर सप्लाई बहाल करा दी जाएगी।अब देखना ए है कि कब तक टँकी से सप्लाई शुरू होगी या इसी तरह लोग टैंकर से बाल्टी भरते रहेंगे।

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!