रिपोर्टर रावेंद्र केशरवानी “रोहन” प्रयागराज उत्तर प्रदेश

(जारी प्रयागराज)।बारा खास में इस समय पानी की किल्लत से लोग जूझ रहे है।तहसील प्रांगण में जलनिगम की टँकी बनी है,उसी टँकी से पूरे बारा में पानी की सप्लाई होती है।लगभग एक हप्ता से लीकेज होने से सप्लाई बंद पड़ी है,जिससे एक एक बूंद पानी के लिए लोग परेशान है।दिया तले अंधेरा तहसील मुख्यालय में स्वम परगनाधिकारी बैठते है जब वहां ए हाल है तो क्षेत्र की समस्या का समाधान कितना होगा इसी से अंदाजा लगाया जा सकता है।प्रत्येक वर्ष दर्जनो टैंकर तहसील मुख्यालय से जिस गांव सभा मे पानी की किल्लत होती थी टैंकर जाता था।इस वर्ष बिल्कुल सुविधा शून्य है।ग्राम प्रधान बारा ने गांव सभा से एक टैंकर की ब्यवस्था करके पानी देना शुरू किया दिन के अंदर चार टैंकर से पानी सप्लाई हो रही है।फिर भी मुसीबत बनी हुई है जिस घर मे विकलांग,व बुजुर्ग बीमार है उनको कौन पानी पहुचायेगा।टैंकर आते ही भीड़ लग जाती है किसी की बाल्टी भर जाती है तो कइयों को खाली रह जाती है ओ मायूस होकर दुबारा का इंतिजार करते है।वही सप्लाई का तो हर घर मे पहुँच जाता था।अधिकारियों की उदासीनता से आज पानी की किल्लत मची हुई है।अगर उदासीनता न होती तो जलनिगम की लीकेज या जो खराबी होती ओ अब तक ठीक हो होकर सप्लाई शुरू हो जाती।Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply