अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
वलिदान दिवस पर राजीव गांधी को किया याद
गाडरवारा । स्थानीय पुरानी गल्ला मंडी में ब्लाक कांग्रेस कमेटी ने पूर्व प्रधानमंत्री भारत रत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्य तिथि वलिदान दिवस पर उनका स्मरण करते हुये पुष्पांजलि सभा का आयोजन किया । सर्व प्रथम उपस्थित कांग्रेसजनो ने राजीव गांधी के तेल चित्र पर माल्यार्पण कर जब तक सूरज चाँद रहेगा राजीव गांधी का नाम रहेगा गगन वेदी नारे लगाये ओर राजीव जी को श्रद्धांजलि अर्पित की । वरिष्ठ कांग्रेस नेता एच व्ही रफीक ने कहा कि राजीव गांधी 1984 में देश के सबसे युवा प्रधानमंत्री बने ।पंचायती राज व्यवस्था राजीव गांधी की देन है उन्होंने अपने कार्यकाल मे कई ऐसे कार्य किये है उन्हें हमेशा याद किया जाएगा । युवाओ को 18 वर्ष का मताधिकार का तोहफा राजीव गांधी की देन है । कम्प्यूटर क्रांति का श्रेय राजीव जी को जाता है ।
कार्यक्रम का संचालन करते हुऐ ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष जिनेश जैन ने राजीव जी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि चित्र की नही चरित्र की पूजा होती है आज हम बलिदान दिवस पर राजीव जी के महान चरित्र की पूजा कर उन्हें याद कर रहे है
राजीव जी की जो सोच थी उनका जो सपना था उसे हमे साकार करना है कांग्रेस नेता उमाशंकर दुबे, अनिल साहू, राजीव दुबे, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष अभिषेक कौरव ने भी संबोधित करते हुए कहा कि स्वर्गीय राजीव गांधी आधुनिक भारत के शिल्पी थे उनका भारत के नव निर्माण में महत्वपूर्ण योगदान रहा ।
स्वर्गीय राजीव गांधी संचार क्रांति लेकर आये उन्होंने देश की एकता अखंडता के लिये अपने प्राणों की आहुति दी ।
उन्होंने देश के विकास के लिए महत्वपूर्ण कदम उठाए थे । स्वर्गीय राजीव गांधी आज भले ही हमारे बीच नहीं है उनके आदर्श उनके विचार आज भी जीवित है हम सभी उनके बताए हुए मार्ग पर चले यही हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी । स्वर्गीय राजीव गांधी को श्रद्धांजलि देने वालो में ठाकुर शरद सिंह, उमा गुप्ता विनोद ठाकुर मुकेश गुप्ता बंटू बृजेश कुमार अधरुज, सर्वेश्वर पांडे , मनीष कौरव, शरद साहू, राजदीप दुबे, आयुष जैन, टिंगू राजपूत, अवधेश कौरव झाझनखेड़ा, नित्तु छीपा सहित कांग्रेस मोर्चा संगठनों पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता प्रमुख थे आभार प्रदर्शन मुकेश गुप्ता बंटू ने किया ।