Advertisement

महराजगंज : निषाद समाज का हित भाजपा में ही है: डॉ.संजय निषाद

www.satyarath.com

• निषाद समाज का हित भाजपा में ही है: डॉ.संजय निषाद

satyarath.com

satyarath.com

महराजगंज लोकसभा क्षेत्र के मुजुरी कस्बा में,केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद/प्रत्याशी, पंकज चौधरी के समर्थन में जनसभा को सम्बोधित करते हुए,प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री एवं निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ.संजय निषाद ने कहा कि- त्रेता युग में भगवान श्रीराम ने जिस तरह से निषाद राज गुह्य को गले लगाया,और उनके पूरे परिवार (समाज) को उद्धार किया।आज उसी तरह देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी महाराज ने मुझे गले लगाया,और साबित कर दिया की निषाद समाज का सम्मान भारतीय जनता पार्टी में ही है।मैने हमेशा मोदी जी एवं योगी जी के सानिध्य में निषाद समाज की लाचारी,बेगारी और गरीबी को दूर करने का प्रयास किया है।

satyarath.com

satyarath.com

satyarath.com

सपा,बसपा और कांग्रेस ने 4 दशकों तक मछुआरों के आरक्षण को लटकाए रखा।आज समाजवादी पार्टी – समाप्त होती पार्टी बन चुकी है।अगर निषाद समाज के लोगों को अपनी ताकत चाहिए तो भाजपा को फिर से सत्ता में लाना होगा,मोदी जी को तीसरी बार पूर्ण बहुमत से सरकार बना कर प्रधानमंत्री बनाना होगा।

satyarath.com

satyarath.com

केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री एवं भाजपा सांसद/प्रत्याशी पंकज चौधरी ने अपने संबोधन में कहा कि आनन्दनगर वाया घुघली तक रेल मार्ग की स्वीकृति हो चुकी है।जिले की सभी सड़कें चमक रही हैं।पूर्व की सरकारों में सड़कों की क्या हाल थे,आप सबने देखा भी है,और उस पर चला भी है। देवदह रामग्राम की खुदाई के लिए सर्वे की डिमांड ए.एस.आई. से की गई है।बहुत जल्द खुदाई भी शुरू हो जाएगी।और भविष्य में महराजगंज को विश्व पटल पर गर्व से देखा जायेगा।

satyarath.com

satyarath.com

पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह,सदर विधायक जयमंगल कन्नौजिया,नौतनवा विधायक ऋषि त्रिपाठी,फरेंदा के पूर्व विधायक बजरंग बहादुर सिंह “बजरंगी”,भाजपा जिलाध्यक्ष संजय पांडेय,पनियरा ब्लॉक प्रमुख वेदप्रकाश शुक्ला,निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष रामनाथ निषाद,वीरेंद्र सिंह ने भी संबोधित किया।

सत्यार्थ वेब न्यूज

शिवरतन कुमार गुप्ता “राज़”

Mon.9670089541.

महराजगंज

Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!