प्रतापगढ़ बिग बेकिंग ✍️✍️
[ प्रतापगढ ब्लॉक मांधाता के अंतर्गत ]
• कंठी गांव में भगवान बालाजी का विशाल मंदिर स्थापित।
कैला कला के पूरे कंठी गांव में भगवान बालाजी का विशाल मंदिर स्थापित है जो बहुत से गरीब दुखियों का कष्ट दूर करते है विगत कई वर्षों से यहां बहुत गरीब कन्याओं को शादी में सहयोग और ठंड में गरीबों को कंबल वितरित किया जाता है यह के पूजारी संतोष जी महाराज के हाथों से होता है सभी बालाजी भक्तों की कृपा से इस वर्ष भी बालाजी मंदिर पूरे कंठी में अखंड रामायण पाठ का आयोजन चल रहा है संतोष जी महाराज के पिता गौरीशंकर मिश्रा के हाथों से बाला जी प्रवेश द्वार का हुआ भव्य उद्घाटन हुआ. संतोष जी महाराज ने यह भी बताया कि यहां रामचरितमानस पाठ के हवन पूजन के बाद इन्होंने यह भी बताया कि सोमवार को विशाल भंडारे का आयोजन किया गया है जिसमें क्षेत्र के अधिक से अधिक बालाजी भक्ति पहुंचकर प्रसाद पा सकते हैं गौरीशंकर मिश्रा के द्वारा फीत काट कर बालाजी द्वारका पैर छूकर प्रणाम किया और आगे बढ़ गए इस मौके पर बालाजी धाम के पुजारी संतोष मिश्रा जी से खास बातचीत हुई।
प्रतापगढ से विष्णु मिश्रा की रिपोर्ट सत्यार्थ न्यूज