अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज गाडरवारा
चिकित्सालय में हुआ वृद्ध जन शिविर का आयोजन
169 मरीजो को मिला लाभ
गाडरवारा l स्वास्थ्य विभाग के आदेश अनुसार शासकीय चिकित्सालय परिसर में राष्ट्रीय वृद्धजन शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ राकेश बोहरे के दिशा निर्देशन में किया गया । चिकित्सालय के सभा कक्ष में अस्पताल प्रबंधन की उपस्थिति में पूजा अर्चना कर शिविर का शुभारंभ हुआ । राष्ट्रीय वृद्ध जन शिविर में चिकित्सालय प्रभारी डॉक्टर आशुतोष मेहता के मार्गदर्शन में अस्थि रोग, नेत्र, दंत, नाक कान गला, फिजियोथैरेपी सहित अन्य बीमारियों से संबंधित रोगियों का उपचार डॉ पंकज थारवानी, डॉक्टर डीपी पंथी, डॉ रेखा वर्मा, नेत्र सहायक उत्तम पटेल, डॉक्टर निखिलेश साहू ने शिविर में आए हुए मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हे परामर्श देते हुए दवाएं दी । नर्सिंग स्टाफ से संगीता साहू, सरोज प्रजापति, सुषमा साहू, नीतू शर्मा, किरण कोरी ने मरीजों की वी पी, शुगर के अलावा अन्य जांच कर शिविर में सहयोग किया । राष्ट्रीय वृद्ध जन शिविर में लगभग 169 वृद्ध मरीजो ने अपना उपचार कराकर शिविर का लाभ लिया । 45 नेत्र रोगीयो की जांच के उपरांत 10 चिन्हित मोतियाबिंद रोगियों को ऑपरेशन हेतु पहुंचाया जाएगा कुछ नेत्र रोगियों को निशुल्क चश्मा भी वितरित किए गए । नाक कान गला से संबंधित 8 रोगियों का उपचार हुआ। 53 मरीजो ने फिजियोथैरेपी का लाभ लिया इसके अलावा अन्य बीमारियों के रोगियों का भी उपचार किया गया । शिविर में चिकित्सालय के कर्मचारीयो ने व्हीलचेयर पर वृद्ध मरीजों को ले जाकर अपनी सेवाएं दी ।