न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
1.पुलिस ने घर पर रेड मार 10 जुआरियों को पकड़ा, नकदी की जब्त-
नयाशहर पुलिस ने बीतीरात को जुए के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जुआरियों को गिरफ्तार किया। थानाधिकारी विक्रम तिवारी के अनुसार नयाशहर थाना क्षेत्र अंतर्गत वाल्मीकि बस्ती स्थित प्रकाश नायक के घर दबिश दी थी। जहां ताश के पत्तों पर जुआ खेला जा रहा था। मौके से 1 लाख 25 हजार रुपए बरामद हुए। वहीं 10 जुआरी भी मिले।
2.रविन्द्र सिंह भाटी पहुंचे बीकानेर स्वागत में उमड़े समर्थक-
बाड़मेर, जैसलमेर, बालोतरा लोकसभा क्षेत्र से निर्दलीय प्रत्याशी रविन्द्र सिंह भाटी आज बीकानेर पहुंचे। जहां बड़ी संख्या में समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस दौरान समर्थकों में भाटी के साथ सेल्फी लेने की होड़ नजर आई। जानकारी के अनुसार रविन्द्र सिंह भाटी बज्जू खालसा के सेवड़ा गांव में आयोजित स्व. जितेन्द्र सिंह भाटी सेवड़ा की पुण्यतिथि पर आयोजित रक्तदान शिविर में भाग लेने के लिए आए। इससे पहले बीकानेर में उनका जगह-जगह स्वागत हुआ।
3.भाई के परिवार के लोगों पर डाला तेजाब, चार लोग झुलसे-
जमीनी विवाद में एक भाई द्वारा दूसरे भाई के परिवार
पर तेजाब डालने की घटना सामने आई। घटना नोखा
के कर्मचारी कॉलोनी की है। जहां एक भाई ने अपने भाई के परिवार के लोगों पर तेजाब डाल दिया।जिससे भाई के परिवार के लोग झुलस गए। जिसमें अशोक, राधा,मनदीप और अंतिका घायल हुए है। जिनकों पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती करवाया गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
4.राजस्थान में पलटी मारेगा मौसम, इन जिलों में बारिश का अलर्ट, जानिए कब आएगा मानसून-
जयपुर। प्रदेश में भीषण गर्मी के बीच अगले कुछ घंटों के भीतर कई जिलों में राहत भरी फुहारें गिर सकती हैं। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर (उत्तर), दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, कोटा, बूंदी, टोंक, सवाईमाधोपुर, अजमेर और भीलवाड़ा जिलों में मेघगर्जन और आकाशीय बिजली के साथ हल्की बारिश हो सकती है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से सतही हवाएं चल सकती हैं। वहीं दूसरी तरफ मौसम विभाग के अनुसार राजस्थान में मानसून की 25 जून तक एंट्री हो जाएगी।
5.बेकाबू कार ने बिजली पोल को मारी टक्कर, हादसे में के बाद क्षेत्र में बिजली गुल-
सूरतगढ़। भगत सिंह चौक पर स्थित रूबल टावर के पासरविवार को एक कार की टक्कर से बिजली का पोल क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं भिड़ंत के बाद इलाके की बिजली गुल हो गई। ऐसे में आसपास के लोगों को भीषण गर्मी में परेशानी का सामना करना पड़ा। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक भारत माता चौक की तरफ से तेज रफ़्तार से आई एक बेकाबू कार ने बिजली के पोल में टक्कर मार दी। इस कारण पोल क्षतिग्रस्त होने के साथ ही टेढ़ा हो गया। दुर्घटना में कार का आगे का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त हो गया, मगर गनीमत रही कि कार सवार लोगों को किसी अनहोनी का सामना नही करना पड़ा, लोगों ने बताया कि हादसे के तुरंत बाद कार सवार चार से पांच युवक तुरंत कार से बाहर निकलकर फरार हो गए। हादसे की जानकारी लोगों ने बिजली विभाग को दी, जिसके बाद इलाके की पूरी बिजली बंद करवाई गई। रविवार होने की वजह से देर से पहुंचे डिस्कॉम के अधिकारियों ने घटना का निरीक्षण कर बिजली का पोल बदलवाने की कार्रवाई शुरू करवाई जो रविवार शाम तक संपन्न हो सकेगी।
6.गले में पहनी चेन व रुपए छीन भागे, एक नामजद-
गले में पहनी चेन व रुपए छीनकर भागने का मामला बज्जू पुलिस थाने में दर्ज हुआ है। यह मामला चक 13 पीएसडी गोडू निवासी राजाराम पुत्र रामस्वरुप बिश्नोई ने माडिया निवासी कैलाश गोदारा व दो अन्य के खिलाफ दर्ज कराया है। घटना 19 मई की है। परिवादी का आरोप है कि आरोपी उसके गले की चेन व रुपए छीनकर भाग गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
7.अहमदाबाद एयरपोर्ट से IS का आतंकी अरेस्ट-
गुजरात एटीएस ने सोमवार को अहमदाबाद एयरपोर्ट से 4 ISIS आतंकियों को गिरफ्तार किया है। एटीएस से मिली जानकारी के मुताबिक, इन चारों लोगों को केंद्रीय एजेंसी से मिले इनपुट के आधार पर अरेस्ट किया गया है। चारों मूल रूप से श्रीलंका के रहने वाले हैं। चारों किस मकसद से अहमदाबाद आए थे और किन-किन लोगों के संपर्क में थे। एटीएस इसकी जांच में जुटी है।6 मई को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी
6 मई 2024 को अहमदाबाद के 36 स्कूलों को बम से उड़ाने के ई-मेल मिले थे। हालांकि जांच में किसी भी स्कूल से कोई आपत्तिजनक चीज नहीं मिली थी। इस मामले में अहमदाबाद क्राइम ब्रांच ने दावा किया है कि धमकी भरे ई-मेल पाकिस्तान से भेजे गए थे।
8.अज्ञात वाहन की टक्कर से एक व्यक्ति घायल-
अज्ञात वाहन चालक द्वारा तेज गति और गफलत से वाहन चलाते हुए एक व्यक्ति को टक्कर मार कर घायल करने का मामला नोखा थाना क्षेत्र से सामने आया है। परिवादी श्यामलाल पुत्र केसूराम जाट निवासी पांचू ने बताया की 18 तारीख को में और मेरे पिताजी नोखा जाने के लिए रोड पर खड़े थे तभी कक्कू की और से आ रही तेज रफ़्तार पिकअप गाड़ी ने पिताजी को टक्कर मार दी जिससे उसके पिता केसूराम को गंभीर चोटे आई और वो वही बेहोश होकर वही गिर गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जाँच शुरू कर दी है।
8.बीकानेर: अवैध नशे के साथ युवक गिरफ्तार-
जयनारायण व्यास कॉलोनी पुलिस ने गांजे सहित एक युवक को गिरफ्तार किया है। उसके पास से तीन सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने बताया कि शिवबाड़ी निवासी वहीं पर तलाई में खड़ा था। मुखबिर की सूचना पर उसे पकड़ लिया गया। तलाशी लेने पर उसकी जेब से गांजे की पुलिस बरामद हुई।