ब्यूरो चीफ निखिल गोयल राजगढ़ मध्य प्रदेश
सीएम हेल्पलाईन की शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें राजस्व अधिकारी
– कलेक्टर
प्रभारी जेएसओ ब्यावरा को नोटिस जारी करने दिए निर्देश
सीएम हेल्पलाईन कि शिकायतों का गंभीरता से निराकरण करें। राजस्व अधिकारी पीएम किसान सम्मान निधि, भू-अर्जन कि शिकायतों का भी समय सीमा में निराकरण करें। यह निर्देश कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने कलेक्टोरेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक में दिए। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री शिवप्रसाद मण्डराह, संयुक्त कलेक्टर श्री रत्नेश श्रीवास्तव भी मौजूद रहें।
बैठक में उन्होंने प्रभारी जेएसओ व नायब तहसीलदार मलावर द्वारा खादय विभाग की शिकायतों का संतुष्टी पूर्वक कार्य न करने पर कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए। कलेक्टर श्री हर्ष दीक्षित ने पीएचई व जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया कि ग्रामीण क्षेत्र में जहां भी पानी की समस्या हो, वह तत्काल हैण्डपम्प या ट्यूबवेल कि व्यवस्था कर आमजन को समय पर पानी उपलब्ध हो यह सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य नगर पालिका अधिकारी ब्यावरा ने बताया कि ब्यावरा के सभी वार्डो में वर्तमान स्थिति में 71 ट्यूबवेल चालू है। साथ ही 30 से 40 टेंकर प्रतिदिन वार्डो में सप्लाई कर रहे है। बैठक में कलेक्टर श्री दीक्षित ने सभी अनुविभागीय अधिकारी राजस्व, तहसीलदार व सीएमओ को निर्देशित किया कि हाईवे पर हो रहें अवैध अतिक्रमण को एक सप्तहा में हटाए।
इस अवसर पर बैठक में सभी विभागीय जिला अधिकारी उपस्थित रहें।