रिपोर्ट रावेंद्र केशरवानी ,[रोहन] प्रयागराज, उत्तर प्रदेश
• राजनीति से छुट्टी कर एनडी गठबंधन को अगले पच्चीस वर्ष दुर्दांत माफियाओं के कब्रों में फातिया पढ़ने के लिए स्वतंत्रता दे दी जाएगी-योगी आदित्यनाथ



प्रयागराज। झूट बोलने की मशीन आज के समय में एनडी गठबंधन है। एक-एक झूट बोलेंगे,कभी संविधान को लेकर कभी आरक्षण को लेकर बोलेंगे कभी समाज को जातियों में लड़ाने का काम करेंगे। क्या राजूपाल पिछड़ी जाति का नहीं था। किस प्रकार से निर्मम हत्या इसी प्रयागराज में हुई। एक अधिवक्ता उमेश पाल के साथ क्या घटना घटित हुई। किस तरीके से निर्मम हत्या की गई। उमेश पाल की विधवा जया पाल भी इस मंच पर आई थी और न्याय मांगने के लिए आई थी। किसने इन माफियाओं को इतना अधिकार दे दिया। एक गरीब को अपने मेहनत से कमाने वालों गरीब को सरेआम गोली मारकर हत्या करने,और समाजवादी पार्टी बेशर्मी के साथ इन माफियाओं को गले का हार बनाती है। कोई गरीब मरता है तो इनकी संवेदनाएं मर जातीं हैं। रामभक्त कल्याण सिंह कि निधन हुआ तो समाजवादी पार्टी ने संवेदना का एक भी शब्द नहीं व्यक्त किया। अभी दूसरा माफिया मरा था उसके घर मातम मनाने पहुच गए।मै तो आप सबसे यही अपील करूंगा।कि समाज वादी पार्टी को बोलो कि इनको अगले पच्चीस वर्ष के लिए जितने दुर्दांत माफिया है उनके कब्रों में फातिया पढ़ने के लिए स्वतंत्रता दे दी जाएगी।

Website: http://satyarath.com/wp-admin
Leave a Reply