अजय सोनी
सत्यार्थ न्यूज़ गाडरवारा
ओशो लीला आश्रम में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन 22मई से
गाडरवारा । स्थानीय ओशो लीला आश्रम में 23 मई को बुद्ध पूर्णिमा महोत्सव मनाया जा रहा है जिसमें तीन दिवसीय शिविर का आयोजन स्वामी ध्यान आकाश के सानिध्य में किया गया है । शिविर के दौरान आश्रम में विभिन्न ध्यान विधिया संचालित होगी ।
ओशो के सन्यासी व्हाइट रोप के उपरांत रात्रि कालीन समय में चंद्रमा के पूर्ण योवन को निहारते हुए अपने गुरु की आकृति की अनुभूती करते हैं । 22 मई को शिविर का शुभारंभ होगा 24 तारीख को समापन किया जाएगा । तीन दिवसीय शिविर के दौरान ओशो के सन्यासी आश्रम में उपस्थित रहकर ध्यान विधियां करते हुए आनंद का रसपान करेंगे ,नगर सहित विभिन्न शहरों से ओशो के अनुयायियों का भी आगमन हो रहा है शिविर की जानकारी आश्रम के संचालक स्वामी राजीव जैन एवं मीडिया प्रभारी स्वामी राजेश नीरस ने दी है ।