गोला बिजली पावर हाऊस के फीडर नम्बर चार पर बिजली घंटो रहती गायब कोई नही पुरसाहाल आम जनता गर्मी से परेशान बुजुर्ग महिलाओं और बच्चों का गर्मी से बुरा हाल ।लोगो का कहना जब आती है तो ट्रिपिंग की समस्या बार बार जाती है लाइट । करोड़ो रुपये से किया गया नगर मे लाइट का कार्य फिर भी नतीजा वही ढाक के तीन पात। आखिर कब सुधरेगी व्यवस्था अभी तो शुरुआत हुई है गर्मी की और लाइट के सिस्टम की पोल खुल गई ।