रिपोर्ट मतीन अहमद लखीमपुर खीरी , उत्तर प्रदेश
[ दिनांक, 17.5.2024 ]
रेलवे स्टेशन पर जेब कतरों ने काटी युवक की जेब।

गोला गोकरणनाथ के रेलवे स्टेशन पर ट्रेन मे चढ़ते समय भीड़ का फायदा उठा कर जेबकतरे ने काटी जेब। पीड़ित नुरुद्दीन निवासी लक्ष्मी नगर कालोनी गोला अपने बच्चे को लेकर लखीमपुर जा रहे थे दवा लेने शाम को लगभग 6:30 बजे वाली ट्रेन पर हुए थे सवार उसी वक्त जेब से पर्स हुआ पार जिसमे 1100 रुपये और कुछ जरूरी कागजात भी थे पीड़ित ने लखीमपुर पहुंच कर दवा खरीदने के बाद रात को अपने घर फोन करके अपने साथ हुई घटना को बताया जिसके बाद ट्वीट के माध्यम से उच्चधिकारियो से शिकायत की गई और गोला जी आरपी द्वारा कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया है ।
Leave a Reply