न्यूज़ चीफ रिपोर्टर रमाकान्त झंवर बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
गत शुक्रवार 10 मई क्षेत्र के गांव सांवतसर छोटे भाई ने रात को सो रहे भाई-भाभी पर लाठी, जेई से हमला कर भाभी को मौत के घाट उतारने वाला देवर संतोष विश्नोई घटना के 7 दिन बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया शेरुणा थानाधिकारी पवन कुमार शर्मा ने बताया कि संतोष वारदात के बाद रात को अपने दूसरे भाई के खेत गया और वारदात के बारे में परिजनों को बताया था। इसके बाद वहां से फरार हो गया और पुलिस ने उसे ढूंढने के लिए कई जगहों पर लगातार दबिश दी। संतोष सांवतसर की रोही में ही छिपा हुआ था और आज पुलिस टीम ने उसे पकड़ने में सफलता हासिल कर ली है। आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद प्राथमिक पूछताछ में हत्या का कारण शराब के नशे में व घरेलू पारिवारिक बात पर ही आवेश मेंआकर वारदात को अंजाम दिये जाने की बात सामने आयी है
आरोपी को पकड़ने में ये रहे टीम में शामिल।
आरोपी संतोष को पकड़ने में थानाधिकारी की अगुवाई में हेडकांस्टेबल आवडदान, कांस्टेबल हरलाल, श्यामलाल, अजयराज शामिल रहे। वहीं सीओ निकेत कुमार का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।