न्यूज रिपोर्टर मनोज मूंधड़ा बीकानेर श्रीडूंगरगढ़
आगामी 5 जून तक क्षेत्रीय किसानो को 6 घंटे की जगह 4:30 घंटे ही बिजली सप्लाई मिलेगी। विधुत विभाग अधिशासी अधिकारी विष्णु मैथी ने जानकारी देते हुए बताया की श्री डूंगरगढ़ 132 केवी जीएसएस पर 50 एमवीए का पावर ट्रांसफार्मर लगाया जा रहा है। 5 जून तक क्षेत्र के नौ 33 केवी जीएसएस से जुड़े सभी किसानों को बिजली सप्लाई 4:30 घंटे ही सप्लाई की जायेगी। इस दौरान क्षेत्र के गांव सातलेरा, अभयसिंहपुरा, जैसलसर जैतासर, तोलियासर, ठुकरियासर, रजाना जोहड़ व श्री डूंगरगढ़ ग्रामीण 33 केवी जीएसएस पर सप्लाई बाधित रहेगी।